देश के प्रमुख बैंकों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने लगभग सभी पीरियड के होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इससे तीनों बैंकों के लाखों कर्जधारकों को बड़ा झटका लगा है। ग्राहकों को अब लोन की EMI ज्यादा चुकानी होगी। आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने सभी पीरियड के होम लोन सहित सभी तरह के लोन पर MCLR बढ़ा दिया है। बैंक वेबसाइटों के मुताबिक ये नई दरें 1 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं। कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर न्यूनतम लोन की दर है जिसके नीचे कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है। लोन पर ब्याज दर एमसीएलआर के जरिए तय की जाती है।