Bank Holiday in August 2021: अगर आपके बैंक से जुड़े कोई काम हैं तो इन्हें आज ही निपटा लें क्योंकि अगले पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। कोरोना काल के दौर में नेट बैंकिंग को तेजी से बढ़ावा मिला है। ऐसे में बड़े शहरों में आम तौर पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल अधिक करते हैं। लिहाजा बैंक की छुट्टियों पर उनके ऊपर कोई खास फर्क नहीं पड़ता । लेकिन अभी भी बहुत सा ऐसा वर्ग है जो आज भी नेट बैंकिंग से दूर हैं और वह बैंक जाकर ही अपने काम निपटाते हैं।