Get App

लोकसभा में पेश होगा बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, बैंक खातों के लिए नॉमिनी की सीमा में होगी बढ़त

पिछले मानसून सत्र में पेश इस विधेयक का उद्देश्य जमाकर्ताओं के लिए सेवाएं बढ़ाना और निवेशकों को अनक्लेम्ड फंड तक पहुंच प्रदान करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 2:24 PM
लोकसभा में पेश होगा बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, बैंक खातों के लिए नॉमिनी की सीमा में होगी बढ़त
इस विधेयक में बैंकों द्वारा RBI को वैधानिक प्रस्तुतियां देने की रिपोर्टिंग तिथियों में बदलाव का प्रस्ताव है। अब ये रिपोर्टे पखवाड़े, महीने या तिमाही के अंतिम दिन देनी होंगी

वित्त मंत्री संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए पेश करेंगी। यह सत्र आज, सोमवार, 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। सरकार का लक्ष्य आज ही लोकसभा में विधेयक पारित कराना है, हालांकि यह संसदीय कार्यवाही पर निर्भर करेगा। पिछले मानसून सत्र में पेश इस विधेयक का उद्देश्य जमाकर्ताओं के लिए सेवाएं बढ़ाना और निवेशकों को अनक्लेम्ड फंड तक पहुंच प्रदान करना है।

विधेयक की मुख्य बातें

बैंक खातों के लिए नॉमिनी की सीमा में बढ़त

इस विधेयक में प्रति बैंक खाते के लिए नॉमिनी की संख्या को मौजूदा एक से बढ़ाकर चार करने का प्रस्ताव है। जानकारों का मानना ​​है कि इससे जमाकर्ताओं, बैंक लॉकर धारकों और उनके नॉमिनी को फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें