रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि 31 जुलाई तक 2,000 रुपये के 88 पर्सेंट नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। इन नोटों की कुल वैल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये है। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अब तक 2,000 के जो नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं आए हैं, उनकी कुल वैल्यू 0.42 लाख करोड़ रुपये है।