प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक काम की सर्विस को शुरू किया है। बैंक के ग्राहक अब सर्विस फीस या फिर मिनिमम बैलेंस की चिंता किए बिना अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। ऐक्सिस बैंक ने मेंबरशिप मॉडल बेस्ड इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट नाम से एक नया सेविंग अकाउंट अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है।
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की वेबसाइट के मुताबिक, इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट एक फिक्सड फीस बेस्ड सेविंग अकाउंट होगा। जिसमें कि ग्राहक खाते से जुड़े फायदों को ऐक्सेस करने के लिए बैंक को कुछ मेंबरशिप फीस देगा। इस नए अकाउंट होल्डर्स को किसी भी तरह के एवरेज मंथली बैंलेंस को मेंटेन नहीं करना होगा। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री डेबिट कार्ड, चेक बुक का इस्तेमाल या फिर एक तय लिमिट से ज्यादा लेन-देन या फिर पैसे निकालने पर भी किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा और डोमेस्टिक फीस पर भी छूट मिलेगी।
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने ग्राहकों को दो लचीली व्यवस्थाओं की पेशकश करता है। बैंक अपने ग्राहकों को मंथली और एनुअल दो तरह के मेंबरशिप की पेशकश करता है। यह बैंक खाता ग्राहकों को 150 रुपये की मंथली फीस या फिर 1650 रुपये की एनुअल फीस देनी होगी। ऐक्सिस बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक मंथली योजना की फीस 150 रुपये है और इसकी मिनिमम मेंबरशिप अवधि 6 महीने है। शुरुआती 6 महीनों के बाद योजना 30 दिनों के साइकिल पर जारी रहती है। इनमें हर 30 दिनों में 150 रुपये काटे जाएंगे। वहीं बैंक के ग्राहकों को 1650 रुपये का एनुअल फीस देना होगा। यह ग्राहकों को 360 दिनों के लिए बेनिफिट ऑफर करेगा। इस वक्त के बाद यह ऑटो रिन्यू हो जाएगा।
खाते से ही ऑटो डेबिट हो जाएगी रकम
बता दें कि एनुअल या फिर मंथली साइकिल पूरी हो जाने के बाद मेंबरशिप की फीस ग्राहकों के खाते से ही ऑटो डेबिट हो जाएगी। ऑटो रिन्युअल की फीस भी वही रहेगी जो कि खाता खोलते वक्त थी। अगर ग्राहकों के खाते में लगातार 18 महीने तक लगातार बैलेंस नहीं रहता है तो उसका अकाउंट अपने आप ही बंद हो जाएगा।