Get App

भारतीय बैंकों में बढ़ सकती है विदेशी हिस्सेदारी, RBI 15% की लिमिट को बढ़ाने पर कर रहा है चर्चा - सूत्र

भारतीय बैंकों विदेशी हिस्सेदारी बढ़ाने की चर्चा पर ज्यादा जानकारी देते हुए CNBC-TV18 की लता वेंकटेश ने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारतीय बैंकों में ज्यादा हिस्सा लेने से जुड़े नियम आसान होने की संभावना है। RBI भारतीय बैंकों में FIIs निवेश के नियम आसान कर सकता है। बैंकिंग सूत्र बता रहे हैं कि RBI नियम बदलने पर विचार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:00 AM
भारतीय बैंकों में बढ़ सकती है विदेशी हिस्सेदारी, RBI 15% की लिमिट को बढ़ाने पर कर रहा है चर्चा - सूत्र
सूत्रों का कहना है कि FIIs के निवेश की सीमा 15% से ज्यादा बढ़ाने पर चर्चा हो रही है। भारतीय बैंक में 5% से ज्यादा विदेशी हिस्सेदारी के लिए RBI की मंजूरी लेना जरूरी है

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) भारतीय बैंकों में विदेशी हिस्सेदारी से जुड़े नियम आसान कर सकता है। RBI विदेशी बैंकों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए विचार कर रहा है। अभी तक भारतीय बैंकों में विदेशी निवेशकों की 15 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हो सकती है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक RBI अब 15% की लिमिट को बढ़ाने पर चर्चा कर रहा है। फिलहाल भारतीय बैंक में 5% से ज्यादा विदेशी हिस्सेदारी के लिए RBI की मंजूरी लेना जरूरी है।

इस खबर पर और ज्यादा जानकारी देते हुए CNBC-TV18 की लता वेंकटेश ने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारतीय बैंकों में ज्यादा हिस्सा लेने से जुड़े नियम आसान होने की संभावना है। RBI भारतीय बैंकों में FIIs निवेश के नियम आसान कर सकता है। बैंकिंग सूत्र बता रहे हैं कि RBI नियम बदलने पर विचार कर रहा है।

Stocks on Broker's Radar: रिलायंस, युनाइटेड स्पिरिट्स, पीबी फिनटेक, मारुति, हुंडई, एमएंडएम और एंडुरांस के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

बैंकों में FIIs निवेश के नियम आसान हो सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें