हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है। RPLR बेंचमार्क लेंडिंग रेट होता है। जिसे आप न्यूनतम ब्याज दर भी कह सकते हैं। अब HDFC के एडजस्टेबल-रेट होम लोन की ब्याज दर बढ़ जाएगी। वहीं, जिन ग्राहकों के पास पहले से होम लोन है उनकी EMI पर भी बोझ बढ़ जाएगा। बढ़ी हुई दरें 1 अगस्त 2022 से लागू हो जाएंगी। HDFC ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।
3 महीने में 5 बार महंगा हुआ होम लोन
इससे पहले 9 जून को भी देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी। वहीं, 1 जून को 5 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया था। वहीं, 2 मई को 5 बेसिस पॉइंट और 9 मई को होम लोन की दरों में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। यानी मई महीने में दो बार इजाफा किया गया। बता दें कि HDFC का यह फैसला ऐसे समय में आया है। जब केंद्रीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक करने वाला है। अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाली इस बैठक के दौरान महंगाई पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
RBI बढ़ा सकता है ब्याज दरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में रेपो रेट में 0.35 से 0.50% तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। दरअसल, मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए मई और जून में लगातार दो चरणों में रेपो रेट में सम्मिलित रूप से 0.90% की बढ़ोतरी की थी। जिससे रेपो रेट 4.90% हो गया है। इसके बाद लगातार बैंक और अन्य कर्ज देने वाली संस्थाएं लोन महंगा कर रही है। हालांकि, इससे एफडी की ब्याज दरों में भी इजाफा बना हुआ है।