SBI vs Post Office: सेफ और गारंटीड इनकम वाली स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं, तो मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें आपको एकमुश्त निवेश करना होता है। स्कीम की मैच्योरिटी के बाद आपको हर महीने एक गारंटीड इनकम होती है। पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर (Post Office) में और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मंथली इनकम की स्कीम चल रही है। आप दोनों जगह अकाउंट खुलवाकर फायदा उठा सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिरी बेहतर ब्याज दर कहां मिलती है?
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर निवेश या रिटर्न पर नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है। ऐसे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Annuity Deposit Scheme है।
SBI Annuity Deposit Scheme:
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिपॉजिट स्कीम्स में से एक खास स्कीम SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम है। इस स्कीम में ग्राहक को एकमुश्त पैसा जमा करना होता है। ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित राशि मिलेगी। इस स्कीम से ग्राहक अपनी सेविंग्स को मंथली इनकम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वन टाइम डिपॉजिट करके हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट पा सकते हैं। इस राशि में प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर मिली ब्याज शामिल होती है। बैंक के मुताबिक ब्याज का भुगतान जिस दिन अकाउंट खोला गया, उसके अगले महीने की उसी तारीख पर शुरू होगा। यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है। इस स्कीम में बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी जितना ब्याज मिलता है।
कितनी अवधि के लिए डिपॉजिट
इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है। एसबीआई की सभी ब्रांच में यह स्कीम मुहैया कराई जाती है। इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है। वहीं, मिनिमम एन्यूटी 1000 रुपये रुपये मंथली है। इसमें कस्टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा। कोई भी भारतीय नागरिक यह अकाउंट खुलवा सकता है।
SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर SBI की फिक्स्ड डिपॉजिट के जैसे होती है। इसमें 5.45% - 5.50% फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। सीनियर सिटिजन को 5.95 फीसदी से लेकर 6.30 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा।
Post Office: इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट के मुताबिक, मंथली इनकम स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुलवा सकते है। सिंगल और जॉइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। MIS में ब्याज का भुगतान हर महीने होता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Scheme) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। पोस्ट ऑफिस की MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।