Get App

रियल्टी कंपनियों की मदद से होम लोन बिजनेस बढ़ाएगा IndusInd Bank

बैंक के MD और CEO सुमंत कथपालिया के मुताबिक, बैंक के पास फिलहाल 675 करोड़ रुपये का होम लोन बुक है और उसकी योजना अगले तीन साल में इसे बढ़ाकर 15,000 करोड़ रुपये करने की है। बैंक अभी होम लोन ग्रोथ के शुरुआती चरण में है और उसकी नजर फिलहाल बाजार की स्थितियों पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 4:32 PM
रियल्टी कंपनियों की मदद से होम लोन बिजनेस बढ़ाएगा IndusInd Bank
SBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का होम लोन मार्केट 2027 में डबल हो जाने की संभावना है।

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) अपना होम लोन पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए रियल एस्टेट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करेगा। बैंक के MD और CEO सुमंत कथपालिया (Sumant Kathpalia) ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया, 'हम बिल्डरों और रियल एस्टेट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की कोशिश कर रहे हैं। इस सिलसिले में उनसे बातचीत भी चल रही है।'

इससे बैंक को अपने होन लोन बुक में बढ़ोतरी की उम्मीद है। कथपालिया ने बताया कि बैंक के पास फिलहाल 675 करोड़ रुपये का होम लोन बुक है और उसकी योजना अगले तीन साल में इसे बढ़ाकर 15,000 करोड़ रुपये करने की है।

होम लोन देने वाले टॉप बैंक

रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, मई 2023 तक हाउसिंग सेक्टर का कुल लोन 19.56 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल के मुकाबले 14.6 पर्सेंट ज्यादा है। मई 2022 में यह आंकड़ा 17.07 लाख करोड़ रुपये था।

होम लोन बुक के मामले में HDFC बैंक सबसे ऊपर है। HDFC बैंक का होम लोन बुक 7.3 लाख करोड़ रुपये है। पैरेंट कंपनी HDFC लिमिटेड के साथ मर्जर के बाद HDFC बैंक का होम लोन बुक सबसे ज्यादा हो गया है। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नंबर है, जिसके पास 6.4 लाख करोड़ रुपये का होम लोन बुक है। इस सेगमेंट के बाकी प्रमुख खिलाड़ियों में ICICI बैंक (3.46 करोड़ रुपये), एक्सिस बैंक (1.57 लाख करोड़ रुपये) और पंजाब नेशनल बैंक (81,863 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें