Credit Cards

FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, जानें क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि बैंकों में 2,000 के नोटों को जमा करने से कैश बढ़ा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मानते हुए कि कुछ नोट पहले से ही करेंसी चेस्ट में बैंकों के पास थे, उम्मीद है कि बैंक डिपॉजिट में कम से कम 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे भविष्य में एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें प्रभावित हो सकती हैं

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
पिछले कुछ वक्त में ऐसा देखने को मिला है कि कई सारे प्राइवेट और सरकारी दोनों ही बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है

पिछले कुछ वक्त में ऐसा देखने को मिला है कि कई सारे प्राइवेट और सरकारी दोनों ही बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं हमेशा से ही बचत और निवेश करने का सबसे पसंदीदा और आसान जरिया रही हैं। हालांकि अब कई सारे एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 2,000 के नोटों को बंद करने के फैसले के बाद अब बैंकों की तरफ से एफडी पर दिए जाने वाला इंटरेस्ट रेट घटाया भी जा सकता है।

इस वजह से घटाया जा सकता है एफडी पर इंटरेस्ट

एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि बैंकों में 2,000 के नोटों को जमा करने से कैश बढ़ा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मानते हुए कि कुछ नोट पहले से ही करेंसी चेस्ट में बैंकों के पास थे, उम्मीद है कि बैंक डिपॉजिट में कम से कम 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे भविष्य में एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें प्रभावित हो सकती हैं।

PPF योजना में खाता खुलवाने पर मिलेंगे आपको अनेकों फायदे, शानदार रिटर्न के साथ मिलेगा टैक्स में कटौती का बेनिफिट


क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

MyFundBazaar के फाउंडर और सीईओ विनीत खंडारे ने न्यूज 18 को यह कहा है कि आने वाले महीनों में अगर ज्यादा कैश का आना जारी रहता है तो फिर एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों को घटाया भी जा सकता है। जब लोन की डिमांड ज्यादा होने लगती है तो बैंक अक्सर ही एफडी पर इंटरेस्ट को बढ़ा देते हैं। हालांकि अब 2,000 के नोट जमा होने की वजह से बैंकों के पास काफी सारा कैश जमा हो गया है।

बैंकों में पहले से ही जमा थे 2 हजार के 1.8 लाख करोड़ नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार, 2000 रुपये के लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये के नोट पहले ही जमा और एक्सचेंज के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली में फिर से प्रवेश कर चुके हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।