Credit Cards

PPF योजना में खाता खुलवाने पर मिलेंगे आपको अनेकों फायदे, शानदार रिटर्न के साथ मिलेगा टैक्स में कटौती का बेनिफिट

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें लॉकइन पीरियड 15 सालों का है। साथ ही इसमें आप अपने बच्चे के लिए भी अकाउंट को ओपन कर सकते हैं। 15 सालों के लॉकइन पीरियड की वजह से जैसे ही आपका बच्चा 18 साल का होगा अकाउंट का सारा कंट्रोल अपने आप उसके पास चला जाएगा। हालांकि एक साल में बच्चे के नाम से खुलवाए गए अकाउंट में केवल 1.5 लाख रुपये तक का ही निवेश हो सकता है

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना काफी बेहतर साबित हो सकती है

अगर आप किसी लंबी अवधि की योजना में निवेश करना चाह रहे हैं या फिर अगर आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना काफी बेहतर साबित हो सकती है। इस योजना का संचालन अलग अलग बैंकों और पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जाता है। इसमें जमाकर्ताओं को गांरटी के साथ काफी शानदार इंटरेस्ट रेट पर रिटर्न मिलता है। साथ ही आपको इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। ऐसे में आइये इस योजना के फायदों और खासियतों के बारे में भी समझ लेते हैं।

क्या है इस योजना की खासियत

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें लॉकइन पीरियड 15 सालों का है। साथ ही इसमें आप अपने बच्चे के लिए भी अकाउंट को ओपन कर सकते हैं। 15 सालों के लॉकइन पीरियड की वजह से जैसे ही आपका बच्चा 18 साल का होगा अकाउंट का सारा कंट्रोल अपने आप उसके पास चला जाएगा। हालांकि एक साल में बच्चे के नाम से खुलवाए गए अकाउंट में केवल 1.5 लाख रुपये तक का ही निवेश हो सकता है।

Shakti Scheme: सरकार ने शुरू की शक्ति योजना, जानिए इस योजना के लिए कौन कर सकता है अप्लाई और इसके फायदे


क्या है ब्याज दर

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना में कोई भी ब्याज दर फिक्स नहीं है। इसमें इंटरेस्ट रेट 10 साल के समय वाले सरकारी बॉन्ड यील्ड से जुड़ी हती है। इसी के आधार पर हर तिमाही के आधार पर ब्याज दर तय की जाती है। साल FY 2023 की बात करें तो इसकी पहली तिमाही के लिए पीपीएफ पर ब्याज दर 7.10 फीसदी है। इसमें आप कम से कम 500 और रुपये और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर पाएंगे।

मिलता है टैक्स बेनिफिट

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपको टैक्स कटौती का बेनिफिट भी देती है। इस योजना में इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट मिलता है। साथ ही आप इस अकाउंट के जरिए लोन भी ले सकते हैं। साथ ही आप कुछ खास मामलों में खाता खोलने के पांच साल बाद मेच्योरिटी से पहले भी इसे बंद कर सकते हैं। आप किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के जरिए इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।