प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे कारोबारियों को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मुद्रा (MUDRA) योजना शुरू की थी। इसकी शुरुआत अप्रैल 2015 में हुई थी। इसमें सरकार का मकसद है कि लोगों को स्वरोजगार के जरिए आसानी से लोन देना। साथ ही छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद करना। MUDRA का फुल फॉर्म है- Micro Unit Development & Refinance Agency। इस योजना में तीन तरह का लोन मिलता है। जिसके नाम शिशु (Shishu) किशोर (Kishor) और तरुण (Tarun) हैं। इसमें आपको 10 लाख रुपये तक का आसानी से लोन मिल जाएगा।
PMMY के लाभ
मुद्रा योजना (PMMY) के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना (PMMY) में लोन चुकाने के समय को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है।
मुद्रा (PMMY) में तीन तरह के लोन
शिशु लोन (Shishu Loan)- शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।
किशोर लोन (Kishor Loan)- किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।
तरुण लोन (Tarun Loan)- तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।
कैसे ले सकते हैं लोन
आपको लोन लेने के लिए सरकारी सरकारी या बैंक की ब्रांच में एप्लीकेशन देना होगा। अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक़ या किराये के डॉक्यूमेंट्स, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स देने होंगे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://ttter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।