Get App

Urban Company IPO: 108 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट से लिस्टिंग तक की पूरी जानकारी

Urban Company IPO: कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 15 सितंबर को फाइनल होगा। चूंकि आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हो चुका है, इसलिए बहुत से निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे। अलॉटमेंट होते ही निवेशकों को उनकी बिड की स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसकी लिस्टिंग बुधवार, 17 सितंबर को होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 4:24 PM
Urban Company IPO: 108 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट से लिस्टिंग तक की पूरी जानकारी
इस आईपीओ के रिटेल निवेशकों के हिस्से को 41.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Urban Company IPO: होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म Urban Company के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन यह आईपीओ 108.98 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। अब सभी निवेशकों को इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार है, जो सोमवार, 15 सितंबर को होने वाला है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल और कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस।

किस कैटेगरी में कितन हुआ सब्सक्राइब?

अर्बन कंपनी के आईपीओ में सभी कैटेगरी के निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 147.35 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो सबसे ज्यादा है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 77.82 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से को 41.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें