DUSU Election 2025 ABVP vs NSUI: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार (16 सितंबर) को किरोड़ीमल कॉलेज (KMC) में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय के दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचने से कुछ देर पहले यह घटना घटी। राय का NSUI प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचने का कार्यक्रम था।