Get App

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बवाल, किरोड़ीमल कॉलेज में ABVP और NSUI में झड़प

DUSU Election 2025: कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक बयान में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 5:52 PM
DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बवाल, किरोड़ीमल कॉलेज में ABVP और NSUI में झड़प
DUSU Election 2025: किरोड़ीमल कॉलेज (KMC) में NSUI और ABVP के सदस्यों के बीच झड़प हुई

DUSU Election 2025 ABVP vs NSUI: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार (16 सितंबर) को किरोड़ीमल कॉलेज (KMC) में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय के दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचने से कुछ देर पहले यह घटना घटी। राय का NSUI प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचने का कार्यक्रम था।

कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने एक बयान में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा ABVP के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया। इन आरोपों पर ABVP की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने कहा, "यह पूर्वांचल के छात्रों के प्रति अभाविप की गहरी नफरत और एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से उनकी हताशा को साफ तौर पर उजागर करता है।"

DU कैंपस जाते समय अजय राय ने एक वीडियो संदेश जारी कर छात्रों के प्रति अपनी एकजुटता का आश्वासन दिया। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से अभाविप घबरा गई है। केएमसी में हुई हिंसा उनके डर का सबूत है। मैं आपके साथ खड़ा हूं।"

एनएसयूआई ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे गुंडागर्दी करार दिया। उसने कहा कि छात्र अपने वोट की ताकत से इस धमकी का जवाब देंगे। दोनों संगठनों के सदस्यों के बीच झड़प के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। डूसू चुनाव 18 सितंबर को होंगे। जबकि मतगणना अगले दिन होगी।

क्या है चुनाव के मुद्दे?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में किसी महिला के चुने जाने के लगभग दो दशक बीत चुके हैं। लेकिन इस साल के चुनावों ने इसे फिर से चर्चा के केंद्र में ला दिया है। एनएसयूआई और वामपंथी गठबंधन दोनों ने महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। एनएसयूआई के साथ-साथ वामपंथी गठबंधन की महिला उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार अभियान में यूनिवर्सिटी कैंपस की सुरक्षा और मासिक धर्म अवकाश जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही हैं।

कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की जोसलिन नंदिता चौधरी डूसू के अध्यक्ष पद के लिए 17 वर्षों में पहली महिला उम्मीदवार हैं। एनएसयूआई की उम्मीदवार ने कहा कि अध्यक्ष के रूप में उनकी दृष्टि में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाना, यौन उत्पीड़न के खिलाफ लैंगिक संवेदनशीलता समिति को मजबूत करना और कैंपस को हाईटेक करना शामिल होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें