Taurian MPS IPO Listings: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी टॉरियन एमपीएस (Taurian MPS) के शेयरों ने सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 'इमर्ज' प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर 210 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 22.81% अधिक रहा।