Get App

एफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट पर बड़े दांव खेल रही होम लोन कंपनियां, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

पीएनबी एफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस (एएचएफ) सेगमेंट में बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए अपनी ब्रांच की संख्या बढ़ा रहा है। Repco Home की लोन बुक अपेक्षाकृत सेक्योर्ड है। इसकी वैल्यूएशन भी दूसरी लिस्टेड होम लोन कंपनियों के मुकाबले अट्रैक्टिव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 6:37 PM
एफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट पर बड़े दांव खेल रही होम लोन कंपनियां, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?
PNB Housing Finance का शेयर बीते एक साल में 21 फीसदी गिरा है। 2025 में अब तक यह 8 फीसदी टूटा है।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की नजरें कम अमाउंट के होम लोन और उन इलाकों पर हैं, जिनमें अभी बैंकिंग सेवाओं की कमी है। इनमें पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, होम फर्स्ट फाइनेंस, इंडिया शेल्टर, रेप्को होम और एप्टस वैल्यू हाउसिंग शामिल हैं। पीएनबी एफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस (एएचएफ) सेगमेंट में बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए अपनी ब्रांच की संख्या बढ़ा रहा है। एफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर को सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) और नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के रिफाइनेंस सपोर्ट का फायदा मिल रहा है।

हाउसिंग फाइनेंस स्टॉक्स का मिलाजुला प्रदर्शन

PNB Housing Finance का शेयर बीते एक साल में 21 फीसदी गिरा है। 2025 में अब तक यह 8 फीसदी टूटा है। Repco Home Finance के शेयर बीते एक साल में 30 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। इस साल यह स्टॉक 12 फीसदी टूटा है। Aptus Value Housing का शेयर बीते एक साल में 0.56 फीसदी चढ़ा है। इस साल यह स्टॉक 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।

एप्टस की अच्छी ग्रोथ का असर शेयर प्राइस पर पड़ा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें