Kotak Mahindra Bank Q1 results: प्रोविजंस में गिरावट के चलते 26% बढ़ा शुद्ध मुनाफा, NII में 19% का इजाफा

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank ने वित्त वर्ष 23 की जून तिमाही के लिए शानदार नतीजे पेश किये

अपडेटेड Jul 23, 2022 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
जून तिमाही के दौरान Kotak Mahindra Bank का मुनाफा 26.10 प्रतिशत बढ़कर 2,071.10 करोड़ और NII 19.20 प्रतिशत बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये रही

Kotak Mahindra Bank Q1 results: मार्केट वैल्यू के लिहाज से भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही यानी कि जून 2022 तिमाही के लिए आज 23 जुलाई 2022 अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की। बैंक के जून तिमाही के दौरान प्रोविजंस में बड़ी गिरावट के कारण शानदार नतीजे आये हैं। प्रोविजंस में कमी के चलते कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा और आय दोनों बढ़ी है।

कोटक महिंद्रा बैंक का वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 26.10 प्रतिशत बढ़कर 2,071.10 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,641.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 23 की जून 2022 तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) भी लगभग 19.20 प्रतिशत बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक की NII 3,941.70 करोड़ रुपये रही थी।


कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में आ सकता है 35% का उछाल, बैड लोन में दिख सकती है गिरावट

कोटक महिंद्रा बैंक का नेट एनपीए वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 1,737 करोड़ रुपये से लगभग 0.70 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 1,749 करोड़ हो गया है। वहीं प्रतिशत आधार पर देखें तो वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में नेट एनपीए 0.62 प्रतिशत रहा है। जबकि वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में नेट एनपीए 0.64 प्रतिशत रहा था।

कोटक महिंद्रा बैंक के ग्रॉस एनपीए में भी सुधार देखने को मिला। जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस एनपीए 6,379 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में ये 6,470 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर बैंक के ग्रॉस एनपीए में लगभग 1.40 प्रतिशत का सुधार नजर आया।

गौरतलब है कि नतीजे जारी होने से पहले एनालिस्ट्स ने भी अनुमान जताया था कि बैड लोन के मामले में बैंक की स्थिति में सुधार आ सकता है। इसकी वजह से बैंक के नतीजे अच्छे रह सकते हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 23, 2022 1:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।