फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए डिजिटली हासिल कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानें क्या है ये पूरा प्रॉसेस

केंद्र या फिर राज्य सरकार के तहत काम करने वाले सरकारी कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी अब फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा के जरिए लाइफ सर्टिफेकट हासिल करने का फायदा उठा सकते हैं। इस सेवा को पेंशन एलोकेशन को सरल बनाने और पेंशनरों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट कहीं से भी डिजिटली रूप से जमा करने के लिए शुरू किया गया है। एक बार लाइफ सर्टिफिकट जमा हो जाने के बाद यह अपने आप ही डेटाबेस में अपलोड भी हो जाता है

अपडेटेड Mar 23, 2023 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए डिजिटली हासिल कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानें क्या है ये पूरा प्रॉसेस

पेंशन हासिल करने वाले रिटायर्ड लोगों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना बेहद जरूरी होता है। जीवन प्रमाण पत्र या फिर लाइफ सर्टिफिकेट एक बायोमेट्रिक इनेबल डिजिटल सर्विस है। केंद्र या फिर राज्य सरकार के तहत काम करने वाले सरकारी कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी अब फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा के जरिए लाइफ सर्टिफेकट हासिल करने का फायदा उठा सकते हैं। इस सेवा को पेंशन एलोकेशन को सरल बनाने और पेंशनरों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट कहीं से भी डिजिटली रूप से जमा करने के लिए शुरू किया गया है।

इससे पहले लगाना पड़ता था एजेंसी के ऑफिसों का चक्कर

बता दें कि डिजिटल सर्विस के शुरू होने से पहले पेंशनरों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पेंशन देने वाली एजेंसियों के ऑफिस का चक्कर काटना पड़ना। जिसमें काफी ज्यादा वक्त जाया होता था। हालांकि अब लाइफ सर्टिफिकेट को डिजिटल तौर से जमा करने की सर्विस से पेंशनरों की सुविधाओं में काफी इजाफा हो सका है। लाइफ सर्टिफिकेट को डिजिटली जमा करने की सुविधा ने पेंशन एलोकेशन के प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है। इससे पेंशन एलोकेशन के प्रोसेस में धोखाधड़ी और गलतियों की गुंजाइश भी खत्म हो गई है।

EPFO: इन 8 मामलों में निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानिए शर्त और नियम


कैसे हासिल कर सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

लाइफ सर्टिफिकेट के लिए कोई पेंशनभोगी अपने नजदीकी जीवन प्रमाण केंद्र या फिर नागरिक सेवा केंद्र पर जा सकता है। इसके अलावा वह उस बैंक ब्रांच पर भी संपर्क कर सकता है जहां पर उसकी पेंशन जमा की जाती है। इसके अलावा पेंशनर्स मोबाइल पर भी ऐप के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं और इसे ऐप के जरिए ही जमा भी कर सकते हैं।

जरूरी है आधार नंबर

एक बार लाइफ सर्टिफिकट जमा हो जाने के बाद यह अपने आप ही डेटाबेस में अपलोड भी हो जाता है और पेंशनर्स की पेंशन को बिना किसी देरी के जमा भी कर दिया जाता है। आप भारत में मौजूद किसी भी नागरिक सेवा केंद्र से या फिर पेंशन को एलोकेट करने वाली एजेंसियों जैसे कि पोस्ट ऑफिस, बैंक और ट्रेजरी से, या फिर ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी हासिल कर सकते हैं। लाइफ सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना भी जरूरी है।

फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए कैसे हासिल कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा के लिए सबसे पहले आपके पास एक ऐसे फोन का होना जरूरी है जिसमें 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा हो। साथ ही आपके पास पेंशन डिस्टर्बिंग अथॉरिटी जैसे कि बैंक या पोस्ट ऑफिस के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी अपने पास रखना जरूरी है। इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस रीड को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको jeevanpramaan.gov.in/package/download की आधिकारिक वेबसाइट से जीवन प्रमाण फेस एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको ऑपेरेटर ऑथेंटिकेशन करके फेस स्कैन करना होगा। बता दें कि पेशनर खुद भी ऑपरेटर हो सकता है। फिर आपको अपनी डिटेल को भरना होगा। फिर फ्रंट कैमरे से फोटोग्राफ लेने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।