सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से RBI गाइडलाइन के मुताबिक 31 अगस्त 2023 से पहले केवाईसी जानकारी अपडेट करने को कहा है। 2 अगस्त, 2023 को जारी पीएनबी प्रेस रिलीज के मुताबिक जिन ग्राहकों के खाते में केवाईसी अपडेट होना बाकी है उनको बैंक से उनको रजिस्टर्ड पते पर दो नोटिस भेजे गए हैं और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचित किया गया है। इसके अलावा अखबार में भी इससे जुड़ी जानकारी दी गई है।
क्या कहा गया है सूचना में
अखबार में दी गई सूचना के मुताबिक RBI की गाइडलाइन के मुताबिक सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर आपका खाता 31.03.2023 तक केवाईसी अपडेट के लिए है तो आपसे अपील है कि आप अपनी केवाईसी पीएनबी वन, आईबीएस, रजिसटर्ड मेल या फिर पोस्ट के जरिए या फिर 31.08.2023 से पहले किसी भी ब्रांच में खुद से जाकर अपनी केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। ऐसा ना करने पर आपको अकाउंट एक्सेस करने पर रोका जा सकता है।
पीएनबी ग्राहकों को पीएनबी वन के जरिए से केवाईसी प्रैक्टिस के हिस्से के तौर पर अपडेटेड जानकारी देने के लिए कहा जाता है। इसमें ग्राहकों से पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, एक हालिया फोटो, पैन, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध नहीं है), या कोई अन्य केवाईसी जानकारी मांगी जाती है। वहीं अगर आपकी पुरानी जानकारी में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है तो आप आधार सेंटर में जाकर एक सेल्फ डिक्लेरेशन भज सकते हैं। जिसमें आपको बताना होगा कि आपकी जानकारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं अगर आपके ऐड्रेस में कोई चेंज हुआ है तो ग्राहक को नई सीडीडी जरूरतों के मुताबिक केवाईसी कागजात को बैंक से जुड़े ईमेल, डाक मेंल, एक पत्र या फिर खुद से जाकर बैंक में जमा करना होगा।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना केवाईसी स्टेटस
सबसे पहले अपने सभी क्रेडेंशियल के साथ पीएनबी में लॉगइन करें। फिर पर्सनल सेटिंग के तहत केवाईसी स्टेटस चेक में जाएं। अगर आपकी केवाईसी कंपलीट होगी तो वह आपको दिख जाएगी। जो ग्राहक ई-केवाईसी पूरा करना चाहते हैं, वे आईबीएस/पीएनबी वन मॉड्यूल के जरिए ऐसा कर सकते हैं। ऐसे में उनको अपने करेंट ऐड्रेस, सालाना आय और सालाना टर्नओवर के साथ एक घोषणा पत्र जमा करना होगा।