MCLR: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने लोन पर इंटरेस्ट घटा दिया है। दरअसल, दोनों बैंकों ने महीने की शुरुआती में ही MCLR घटा दिया है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिंग रेट्स (MCLR) के घटने से होम लोन, कार और पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट कम होगा। यह बदलाव 1 सितंबर 2025 से लागू हो गए हैं। इससे उन ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलेगी जिनके लोन MCLR से जुड़े हैं।