RBI Ban: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India -RBI) ने देश के 5 सहकारी बैंकों (cooperative banks) की बिगड़ती वित्तीय स्थिति के चलते उन पर पाबंदी लगा दी है। RBI की ओर से लगाई गई यह पाबंदी 6 महीने तक लगाई गई है। इससे बैंक के ग्राहक अब अपना जमा पैसा नहीं निकाल पाएंगे। इसके साथ ही बैंक RBI के बिना मंजूरी के न तो किसी को नया कर्ज दे सकेंगे और न ही लोन ले सकेंगे। इसके अलावा अपनी किसी संपत्ति का ट्रांसफर भी नहीं कर सकेंगे।
