Get App

RBI ने शुरू किया '100 डेज 100 पे' खास अभियान, हर बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट का किया जाएगा निपटारा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने इस अभियान के बारे में कहा है कि इस तरीके से बैंकिंग सिस्टम में लावारिस जमा की मात्रा को कम करने और इश तरह की जमा राशि को उनके सही मालिकों या फिर दावेदारों तक पहुंचाया जा सकेगा। बता दें कि अनक्लेम्ड डिपॉजिट उसे कहा जाता है जिसमें 10 साल या उससे भी ज्यादा के वक्त से किसी भी तरह का कोई विड्रॉल या फिर ट्रांजैक्शन ना किया गया हो। इसे एक तरह का इनएक्टिव डिपॉजिट माना जाता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 14, 2023 पर 7:33 AM
RBI ने शुरू किया '100 डेज 100 पे' खास अभियान, हर बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट का किया जाएगा निपटारा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों के लिए एक खास 100 दिन 100 भुगतान प्रोग्राम का ऐलान किया है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों के लिए एक खास 100 दिन 100 भुगतान प्रोग्राम का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम को खास तौर पर इस बैंकों में लावारिस पड़े पैसों यानी अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी हासिल करने और निपटान करने के लिए शुरू किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 12 मई को 100 दिन 100 भुगतान अभियान का ऐलान किया। इसके तहत 100 दिनों के भीतर भीतर भारत के हर एक जिले में हर एक बैंक में जमा 100 लावारिस डिपॉजिट रकम का पता लगा कर उनको निपटाया जाएगा।

क्या कहा RBI ने

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने इस अभियान के बारे में कहा है कि इस तरीके से बैंकिंग सिस्टम में लावारिस जमा की मात्रा को कम करने और इश तरह की जमा राशि को उनके सही मालिकों या फिर दावेदारों तक पहुंचाया जा सकेगा। बता दें कि अनक्लेम्ड डिपॉजिट उसे कहा जाता है जिसमें 10 साल या उससे भी ज्यादा के वक्त से किसी भी तरह का कोई विड्रॉल या फिर ट्रांजैक्शन ना किया गया हो। इसे एक तरह का इनएक्टिव डिपॉजिट माना जाता है।

Home Loan: ये 10 बैंक दे रहे हैं 10 फीसदी से कम ब्याज पर होम लोन, चेक करें पूरी लिस्ट

बनाया गया है एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें