कुछ दिनों पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2,000 के नोटों को बंद करने का फैसला किया था। हालांकि RBI ने लोगों को 30 सितंबर तक बैंकों में अपने नोटों को बदलने का वक्त दिया है। यानी आप इस तारीख तक बैंक में अपने 2,000 के नोटों को जमा कराने का वक्त दिया है। यानी 30 सितंबर तक 2,000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आपके पास 2,000 के नोटों को बदलवाने के लिए अब केवल सितंबर भर का वक्त बचा रह गया है।