Credit Cards

UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये तक का लेनदेन करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, NPCI ने किया ऐलान

RuPay Credit Card: पिछले चार साल से रुपे क्रेडिट कार्ड चालू हैं। सभी बड़े बैंक अपने कॉमर्शियल और रिटेल सेगमेंट्स में यह कार्ड जारी कर रहे हैं

अपडेटेड Oct 05, 2022 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
RBI ने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने को मंजूरी दे दी है।

RuPay Credit Card: अगर आप रुपे क्रेडिट कार्डहोल्डर्स हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface- UPI) के जरिए ट्रांजैक्‍शन पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, इस छूट के लिए ट्रांजैक्‍शन लिमिट 2,000 रुपये तक रखी गई है। दरअसल, हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India -NPCI) ने इस मामले एक सर्कुलर जारी किया है। NPCI का कहना है कि यह छूट RBI के निर्देशों तहत दी गई है।

बता दें कि पिछले चार साल से रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) जारी हैं। सभी बड़े बैंक अपने कॉमर्शियल और रिटेल सेगमेंट्स में यह कार्ड जारी कर रहे हैं। NCPI का कहना है कि UPI का इस्तेमाल करने वाले सभी कारोबारियों को इसके लिए अलग से ऑनबोर्ड करने की भी जरूरत नहीं है।

4 अक्टूबर को जारी सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘ऐप पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और UPI पिन बनाने की प्रक्रिया में सभी प्रकार के लेनदेन में क्रेडिट कार्ड को सक्षम करने के लिए ग्राहक की सहमति जरूरी है। NPCI ने ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी। इस सर्कुलर में आगे कहा गया है कि इस कैटेगरी के लिए जीरो मर्चेंट डिस्काउंट रेट (Nil Merchant Discount Rate -MDR) 2,000 रुपये से कम और उसके बराबर लेनदेन राशि तक लागू होगी।


जानिए क्या है MDR

MDR वो चार्ज होता है, जो एक कारोबारी किसी बैंक को अपने कस्‍टमर्स से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट स्वीकार करने पर भुगतान करता है। MDR ट्रांजैक्‍शन अमाउंट के अनुमात में लगाया जाता है। यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक कार्ड जारी कर रहे हैं।

Post Office Monthly Income Scheme: ब्याज में इजाफा, 5 साल बाद मिलेगा बेहतर रिटर्न, जानिए कैसे

सर्कुलर अमल में लाने के निर्देश

इस सर्कुलर में आगे कहा गया है कि यह जारी होने की तारीख से लागू है। सदस्‍यों से अपील की गई है कि वो इस पर गौर करें और इस सर्कुलर के कंटेंट से जुड़े स्‍टेकहोल्‍डर्स के ध्यान में लाएं। इससे पहले रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर (T Rabi Sankar) ने कहा था कि क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का मूल मकसद ग्राहक को पेमेंट के कई विकल्प मुहैया कराना है। फिलहाल, UPI डेबिट कार्ड के जरिए सेविंग्‍स और करंट अकाउंट्स से जुड़ा हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।