Get App

RuPay, VISA और MasterCard में कितना फर्क है? यहां समझें पूरी बात

Rupay, Visa or Mastercard: आपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बारे में तो सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी इस पर लिखा हुआ RuPay कार्ड, वीजा कार्ड और मास्टरकार्ड पर गौर किया है? सितंबर 2024 से ग्राहकों को अपने पसंद के कार्ड चुनने की आजादी मिल गई है। ऐसे में आइये जानते कौन सा कार्ड आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 3:31 PM
RuPay, VISA और MasterCard में कितना फर्क है? यहां समझें पूरी बात
Rupay, Visa or Mastercard: वीजा, मास्टरकार्ड और रूपे तीनों पेमेंट नेटवर्क कंपनियां हैं। ये कंपनियां कार्ड के जरिए कैशलेस पेमेंट सुविधा मुहैया कराती हैं।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है। इन कार्ड्स पर ध्यान से देखेंगे तो उस पर आपको RuPay, VISA और MasterCard लिखा होगा। सभी कार्ड पर अलग-अलग नाम छपे होते हैं। कई यूजर को लगता है कि यह नाम उनके किसी काम का नहीं है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सभी कार्ड यूजर को बता दें कि यह कार्ड नेटवर्क (Card Network) है और यह काफी जरूरी होता है। ये कार्ड के जरिए कैशलेस सिस्टम मुहैया कराती हैं। इनमें से रुपे देश का पेमेंट नेटवर्क है। वहीं वीजा और मास्टर कार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क कंपनियां हैं। अलग-अलग कंपनियों के इन कार्ड्स में सुविधाएं भी अलग-अलग होती हैं। इन तीनों कार्ड्स में काफी अंतर है। दुनिया में सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क वीजा का है।

सितंबर 2024 से ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को कार्ड चुनने की आजादी दी है। ग्राहक अपने पसंद का कार्ड चुन सकते हैं। ग्राहक को नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय और रिन्यूअल कराते वक्त मास्टरकार्ड, रूपे या वीजा का चयन करने की सुविधा मुहैया कराई गई है। जबकि पहले बैंक ही यह निर्धारित करता था कि किस नेटवर्क का कार्ड आपको मिलेगा।

वीजा कार्ड

अगर आपके डेबिट कार्ड पर वीजा लिखा हुआ है, तो ये वीजा नेटवर्क का कार्ड है। कंपनी इन कार्ड्स को दूसरे वित्तीय संस्थानों के साथ पार्टनरशिप के जरिए जारी करती है। ये दुनिया का सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क है। इसके कार्ड्स को दुनियाभर में स्वीकार किया जाता है। इसका Classic Card बेसिक कार्ड होता है। जिसे आप किसी भी समय कार्ड को रिप्लेस करवा सकते हैं। इमरजेंसी में एडवांस में कैश निकाल सकते हैं। वहीं Gold और Platinum Card में ट्रेवल असिस्टेंस, ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस और ग्लोबल एटीएम नेटवर्क का फायदा मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें