डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है। इन कार्ड्स पर ध्यान से देखेंगे तो उस पर आपको RuPay, VISA और MasterCard लिखा होगा। सभी कार्ड पर अलग-अलग नाम छपे होते हैं। कई यूजर को लगता है कि यह नाम उनके किसी काम का नहीं है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सभी कार्ड यूजर को बता दें कि यह कार्ड नेटवर्क (Card Network) है और यह काफी जरूरी होता है। ये कार्ड के जरिए कैशलेस सिस्टम मुहैया कराती हैं। इनमें से रुपे देश का पेमेंट नेटवर्क है। वहीं वीजा और मास्टर कार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क कंपनियां हैं। अलग-अलग कंपनियों के इन कार्ड्स में सुविधाएं भी अलग-अलग होती हैं। इन तीनों कार्ड्स में काफी अंतर है। दुनिया में सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क वीजा का है।