सेविंग अकाउंट में रख सकते हैं इस लिमिट तक कैश, उससे ज्यादा होने पर देना होगा आपको टैक्स

ऑफीशियल गाइडलाइन के मुताबिक अगर आफके सेविंग अकाउंट्स में रखी गई रकम एक लिमिट से ज्यादा है तो उस पर इनकम टैक्स कटौती लागू होगी। कर का भुगतान किए बिना किसी अवधि के भीतर जमा की जाने वाली नकदी की अधिकतम रकम ही सेविंग अकाउंट में कैश डिपॉजिट की लिमिट है। सीमा तय करने के पीछे का कारण मनी लॉन्ड्रिंग, कर चोरी और इस तरह की गतिविधियों की संभावना पर लगाम लगाने के साथ साथ नकद लेनदेन के फ्लो को रेगुलेट करना भी है

अपडेटेड Aug 28, 2023 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
आप अपने सेविंग अकाउंट में एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं

अगर आपके पास कई बैंक अकाउंट हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि उनमें कैश रखने की लिमिट क्या है। अगर आप यह जानेंगे तो इनकम टैक्स से बच पाएंगे। नियमों के मुताबिक, अपने सेविगंस अकाउंट में अगर आप एक तय सीमा से ज्यादा रकम रखते हैं तो इनकम टैक्स कटेगा। आइए आज हम इन्हीं लिमिट के बारे में जानते हैं।

एक दिन में कितनी रकम जमा कर सकते हैं?

एक दिन में अपने सेविंग्स अकाउंट में आप मैक्सिमम 1 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। हालांकि अगर आप कभी कभी कैश जमा करते हैं तो इस लिमिट को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किया जा सकता है। जहां तक सालाना लिमिट की बात है तो किसी सेविंग्स अकाउंट में मैक्सिमम 10 लाख रुपए कैश जमा किया जा सकता है। अगर आप इस लिमिट से ज्यादा पेमेंट करते हैं तो आपको जमा कैश पर टैक्स चुकाना होगा। इनकम टैक्स कैश की रकम पर नहीं बल्कि उस पर मिलने वाले ब्याज पर लगाया जाता है।


अगर किसी सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपए से ज्यादा रकम कैश जमा होता है तो बैंक की जिम्मेदारी है कि वह इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे।

आपके बैंक डिपॉजिट पर अगर 10,000 रुपए से ज्यादा ब्याज मिलता है तो उस पर टैक्स देना होगा।

 

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Aug 21, 2023 5:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।