पिछले कुछ दिनों में कई सारे बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए लोन के रेट्स को बढ़ा दिया है। जिस वजह से लगभग हर एक बैंक के होम लोन (Home Loan) महंगे हो गए हैं। जब भी होम लोन की बत आती है तो ज्यदातर कॉमर्शियल बैंक RBI की रेपो रेट के मुताबिक फ्लोटिंग रेट का ऑप्शन चुनते हैं। होम लोन एज, इनकम, घर में रहने वाले लोग, आपके जीवन साथी की इनकम, आपकी सैलरी या फिर बिजनेस की स्टेबिलिटी और प्रॉपर्टी पर डिपेंड करता है।
बैंक के हिसाब से भी तय होती है होम लोन की इंटरेस्ट रेट
होम लोन का इंटरेस्ट रेट इस बात पर भी डिपेंड करती है कि आप किस बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं। RBI का कहना है कि बैंकों को लोन लेने से बाहरी बेंचमार्क दर के अलावा मार्जिन प्लस जोखिम प्रीमियम वसूलने की अनुमति है। ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए कि आखिरी रेट जोखिम प्रीमियम पर डिपेंड करती है जो कि सिबिल या दूसरे फैक्टर्स पर डिपेंड करती है।
ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम इंटरेस्ट पर लोन
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC बैंक मिनिमम 8.5 फीसदी और मैक्सिमम 9.4 फीसदी सालाना इंटरेस्ट के हिसाब से होम लोन ऑफर करता है। वहीं इंडियन बैंक भी इसी हिसाब से अपने ग्राहकों को होम लोन ऑफर कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक मिनिमम 8.5 फीसदी और मैक्सिमम 10.1 फीसदी सालाना के हिसाब से होम लोन दे रहा है। इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.5 फीसदी और मैक्सिमम 10.55 फीसदी सालाना के हिसाब से होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.5 फीसदी और मैक्सिमम 10.6 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। IDBI बैंक मिनिमम 8.55 फीसदी और मैक्सिमम 10.3 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र मिनिमम 8.6 फीसदी और मैक्सिमम 10.3 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा मिनिमम 8.6 फीसदी और मैक्सिमम 10.5 फीसदी के हिसाब से होम लोन देता है। SBI मिनिमम 8.7 फीसदी और मैक्सिमम 9.65 फीसदी के हिसाब से होम लोन देता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.7 फीसदी और मैक्सिमम 10.8 फीसदी के हिसाब से होम लोन देता है।