Get App

SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक में क्या है लॉकर फीस, चेक करें पूरी लिस्ट

कुछ बैंक, जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), केनरा बैंक, लॉकर-किराएदार को आवंटन के समय एक टर्म डिपॉजिट बनाने के लिए बाध्य करते हैं, जिसमें तीन साल का किराया और किराए का भुगतान नहीं करने पर लॉकर को खोलने की लागत शामिल होती है। सेफ डिपॉजिट लॉकर एक किराए का लॉकर होता है जो बैंक आपको अपना कीमती सामान रखने के लिए ऑफर करता है। कीमती सामान आभूषण, रत्न, वित्तीय या कानूनी कागजात, बीमा पॉलिसी, पहचान प्रमाण, अन्य गोपनीय और निजी वस्तुओं को रखा जा सकता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jun 17, 2023 पर 6:49 PM
SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक में क्या है लॉकर फीस, चेक करें पूरी लिस्ट
देश के कई सारे बैंक अपनी कई सारी बड़ी ब्रांचों में ग्राहकों को लॉकर सुविधा (Locker Facilities) देती हैं

देश के कई सारे बैंक अपनी कई सारी बड़ी ब्रांचों में ग्राहकों को लॉकर सुविधा (Locker Facilities) देती हैं। लॉकर की फीस इसके आकार और जगह के आधार पर अलग अलग होती है। इसके अलावा, कुछ बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), केनरा बैंक, लॉकर-किराएदार को आवंटन के समय एक टर्म डिपॉजिट बनाने के लिए बाध्य करते हैं, जिसमें तीन साल का किराया और किराए का भुगतान नहीं करने पर लॉकर को खोलने की लागत शामिल होती है।

बैंक लॉकर क्या है

सेफ डिपॉजिट लॉकर एक किराए का लॉकर होता है जो बैंक आपको अपना कीमती सामान रखने के लिए ऑफर करता है। कीमती सामान आभूषण, रत्न, वित्तीय या कानूनी कागजात, बीमा पॉलिसी, पहचान प्रमाण, अन्य गोपनीय और निजी वस्तुओं को रखा जा सकता है। लॉकर किराएदार को पूरे वित्तीय वर्ष के लिए अपने किराए का एडवांस भुगतान करना चाहिए। यहां बैंक वेबसाइटों के अनुसार HDFC बैंक, SBI, ICICI बैंक, केनरा बैंक, यस बैंक के लॉकर शुल्क की तुलना की गई है।

SBI लॉकर फीस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें