देश के कई सारे बैंक अपनी कई सारी बड़ी ब्रांचों में ग्राहकों को लॉकर सुविधा (Locker Facilities) देती हैं। लॉकर की फीस इसके आकार और जगह के आधार पर अलग अलग होती है। इसके अलावा, कुछ बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), केनरा बैंक, लॉकर-किराएदार को आवंटन के समय एक टर्म डिपॉजिट बनाने के लिए बाध्य करते हैं, जिसमें तीन साल का किराया और किराए का भुगतान नहीं करने पर लॉकर को खोलने की लागत शामिल होती है।