Credit Cards

SBI vs HDFC Bank Home Loan: जानें किस बैंक में मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन, चेक करें इंटरेस्ट रेट

होम लोन पर बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की तरफ से लगाया गया इंटरेस्ट रेट अलग अलग हो सकता है। घर खरीदते वक्त आपको होम लोन लेते वक्त सही प्लानिंग बनाने की काफी सख्त जरूरत होती है। बैंकिंग सर्विसेज के डिजिटल होने से अब आप अलग अलग बैंकों के होम लोन रेट की तुलना कर सकते हैं। ऐसे में आइये डाल लेते हैं एक नजर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के होम लोन पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट पर एक नजर

अपडेटेड Jul 21, 2023 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
आइये डाल लेते हैं एक नजर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के होम लोन पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट पर एक नजर

घर खरीदने के लिए कई सारे लोग होम लोन (Home Loan) का सहारा लेते हैं। होम लोन पर बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की तरफ से लगाया गया इंटरेस्ट रेट अलग अलग हो सकता है। घर खरीदते वक्त आपको होम लोन लेते वक्त सही प्लानिंग बनाने की काफी सख्त जरूरत होती है। बैंकिंग सर्विसेज के डिजिटल होने से अब आप अलग अलग बैंकों के होम लोन रेट की तुलना कर सकते हैं। अलग अलग बैंकों की तरफ से होम लोन पर लगाया जाने वाला इंटरेस्ट रेट कई सारे कारकों पर निर्भर करता है।

होम लोन पर कितना हो सकता है मिनिमम इंटरेस्ट

होम लोन पर इंटरेस्ट रेट की शुरुआत 8% सालाना से होती है। होम लोन पर वसूला जाने वाला इंटरेस्ट रेट आपकी मंथली ईएमआई पर भी असर डालता है। ऐसे में आइये डाल लेते हैं एक नजर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के होम लोन पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट पर एक नजर।

इन दो प्राइवेट स्मॉल बैंकों ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, अब पैसे जमा करने पर मिलेगा 9 फीसदी के हिसाब से रिटर्न


SBI होम लोन इंटरेस्ट रेट

SBI नौकरीपेशा और खुद का बिजनेस करने वालों को होम लोन देता है। इस रकम का इस्तेमाल आप घर खरीदने के लिए लिए या फिर ऐसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कर सकते हैं जो अभी बन रही हो। इसके अलावा होम लोन की रकम का इस्तेमाल घर को रेनोवेट करने के लिए भी किया जा सकता है। लोन की रकम 5 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक हो सकती है। वहीं इस पर इंटरेस्ट रेट 8.7 प्रतिशत से शुरू होती है। होम लोन की अवधि अधिकतम 30 साल तक हो सकती है। वहीं कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 70 साल तक की आयु का कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है। प्रोसेसिंग फीस मिनिमम 5,000 रुपये तक है। अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, प्रॉपर्टी के पेपर, इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 जैसे डॉक्युमेंट्स देने होंगे। एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन या किसी शाखा में जाकर भी किया जा सकता है।

HDFC होम लोन

HDFC नौकरीपेशा और खुद का बिजनेस करने वालों को होम लोन देता है। एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली लोन रकम 10 करोड़ रुपये तक है और यह वर्तमान में 8.4% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली होम लोन ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। इसमें लोन की अधिकतम अवधि 30 साल तक की है। लोन लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। लोन राशि का 0.50 प्रतिशत या 3,000 रुपये (जो भी अधिक हो) तक प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। इसमें आपको पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण, पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, एजुकेशन सर्टिफिकेट, फॉर्म 16 और सैलरी स्लिप जैसे दस्तावेज देने होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।