Get App

World's Top 25 Banks: ये हैं मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया के टॉप 25 बैंक, लिस्ट में तीन भारतीय बैंक भी हैं शामिल

World's Top 25 Banks By Market Cap: दुनिया भर में टॉप 25 बैंकों की लिस्ट में तीन भारतीय बैंक शामिल हैं। भारत के HDFC Bank, ICICI Bank और State Bank of India (SBI) ने दुनिया भर में सबसे अधिक मार्केट कैप वाले टॉप 25 बैंकों की लिस्ट में जगह बनाई है

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप अपना पैसा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यहां आपके लिए सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट जारी की गई है।

World's Top 25 Banks By Market Cap: हम अक्सर अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों द्वारा दिए जाने वाले सेविंग अकाउंट्स या फिक्स्ड डिपॉजिट पर निर्भर रहते हैं। हालांकि, हाल के दिनों में बैंक की स्टेबिलिटी को लेकर चिंताएं सामने आई हैं, यहां तक कि सहकारी बैंक भी दिवालिया होने की कगार पर हैं। इन चिंताओं के चलते और रेगुलेटरी नियमों को लेकर लापरवाही बरतने वाले बैंकों के खिलाफ हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कड़ा एक्शन भी लिया है।

ये तीन भारतीय बैंक हैं शामिल

अगर आप अपना पैसा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यहां आपके लिए सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट जारी की गई है। इन बैंकों के दिवालिया होने का कोई डर नहीं है। दुनिया भर में टॉप 25 बैंकों की लिस्ट में तीन भारतीय बैंक शामिल हैं। भारत के HDFC Bank, ICICI Bank और State Bank of India (SBI) ने दुनिया भर में सबसे अधिक मार्केट कैप वाले टॉप 25 बैंकों की लिस्ट में जगह बनाई है।


कितना है इन भारतीय बैंकों का मार्केट कैप?

डेटा एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी ग्लोबलडाटा की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के टॉप 25 मार्केट कैप वाले बैंकों में एचडीएफसी बैंक ने 13वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक 19वें और एसबीआई 24वें स्थान पर है। 2023 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के अंत में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 158.5 अरब डॉलर, आईसीआईसीआई बैंक का 105.7 अरब डॉलर और एसबीआई का 82.9 अरब डॉलर था।

भारतीय बैंकों की स्थिति मजबूत

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये भारतीय बैंक मजबूत स्थिति में हैं। जनवरी-दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप सालाना आधार पर 25.8 फीसदी बढ़कर 105.7 अरब डॉलर हो गया। इसी अवधि के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सालाना आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 158.5 अरब डॉलर हो गया। रिपोर्ट के अनुसार जेपी मॉर्गन चेस दुनिया में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाला बैंक बन गया है। इस लिस्ट में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक भी शामिल है। वर्तमान में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण वहां चिंता का माहौल है।

ये हैं मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 25 ग्लोबल बैंक, Q4 2024 तक

जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी

बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प

आईसीबीसी

एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना

वेल्स फार्गो

बैंक ऑफ चाइना

चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक

मॉर्गन स्टेनली

गोल्डमैन सैक्स

एचएसबीसी होल्डिंग्स

रॉयल बैंक ऑफ कनाडा

कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया

एचडीएफसी बैंक

मित्सुबिशी यूएफजे

चार्ल्स श्वाब

चाइना मर्चेंट्स बैंक

सिटीग्रुप

यूबीएस ग्रुप

आईसीआईसीआई बैंक

अल राजी बैंकिंग एंड इंवेस्टमेंट्स

सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप

टीडी बैंक

डीबीएस ग्रुप

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 15, 2025 3:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।