कई ग्लोबल और लोकल एनपीए इनवेस्टर (distressed asset investors), स्टेट बैंक (SBI) के बैड लोन का कुछ हिस्सा खरीदने की तैयारी में हैं। सूत्रों ने बताया कि स्टेट बैंक ने इसी फाइनेंशियल ईयर में इन बैड लोन की बिक्री की पेशकश की थी। सूत्रों के मुताबिक, बैंक ने इस महीने 331 नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) की पहचान की है, जिनकी कुल बकाया वैल्यू 960 अरब रुपये (11.6 अरब डॉलर) है। स्टेट बैंक ने इस सिलसिले में संभावित इनवेस्टर्स को नोट भी भेजा है।