अब इंटरनेशनल नंबर से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट! IDFC First Bank ने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा

UPI Transactions from International Numbers: अगर आप विदेश में रहते हैं और भारत में रहने वाले अपने परिवार या दोस्तों को पैसे भेजना चाहते हैं, तो अब आपको भारतीय मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। IDFC First Bank ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिससे अब NRI ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
UPI: अगर आप विदेश में रहते हैं और भारत में रहने वाले अपने परिवार या दोस्तों को पैसे भेजना चाहते हैं, तो अब आपको भारतीय मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

UPI Transactions from International Numbers: अगर आप विदेश में रहते हैं और भारत में रहने वाले अपने परिवार या दोस्तों को पैसे भेजना चाहते हैं, तो अब आपको भारतीय मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। IDFC First Bank ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिससे अब NRI ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा 25 जून 2025 को बैंक ने लॉन्च की है और यह खासतौर पर उन भारतीयों के लिए है जो विदेशों में रहते हैं लेकिन भारत में अपने बैंक खाते को ऑपरेट करते हैं।

किन देशों के ग्राहक उठा सकते हैं फायदा?

IDFC First Bank की यह पहल उन लाखों एनआरआई के लिए बड़ी सुविधा है जो अब बिना भारतीय मोबाइल नंबर के भी UPI के जरिए अपने पैसों का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। IDFC First Bank की यह सर्विस 12 देशों के ग्राहकों के लिए शुरू की गई है। ये सर्विस ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, UAE, UK और USA में रह रहे लोगों को मिलेगी। यानी, अब इन देशों में रह रहे IDFC First के NRE या NRO अकाउंट होल्डर्स अपने विदेशी नंबर से ही Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।


क्या है इस सुविधा की खास बातें?

इंडियन सिम की जरूरत नहीं – अब भारतीय नंबर की जगह अंतरराष्ट्रीय नंबर से UPI अकाउंट लिंक किया जा सकता है।

तुरंत हो जाएगी पेमेंट – पैसे भेजना, बिल पे करना, QR कोड या UPI ID से ट्रांजैक्शन करना अब और आसान।

कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं – किसी भी लेन-देन पर कोई ट्रांजैक्शन फीस नहीं लगेगी।

सुरक्षा का भरोसा – UPI पेमेंट्स के लिए वही सिक्योरिटी मिलेगी जो भारत में मिलती है।

सिर्फ रुपये में ट्रांजैक्शन – यह सुविधा केवल INR यानी भारतीय रुपये में ट्रांजैक्शन के लिए ही है। कोई फॉरेन एक्सचेंज चार्ज नहीं लगेगा।

कैसे करें सेटअप?

IDFC First Bank मोबाइल ऐप खोलें और Pay पर टैप करें।

अपने NRE/NRO अकाउंट को लिंक करें।

नया UPI ID बनाएं और तुरंत पेमेंट शुरू करें।

IDFC First Bank के रिटेल हेड आशीष सिंह ने कहा कि बैंक का मकसद बैंकिंग को आसान और हर जगह से पहुंच के योग्य बनाना है। अंतरराष्ट्रीय नंबर से UPI सुविधा इसी सोच का हिस्सा है। इससे विदेशों में बसे भारतीय ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।

SBI Vs HDFC Vs ICICI: किस बैंक की FD पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 25, 2025 6:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।