Credit Cards

Yes Bank ALERT : मैच्योरिटी से पहले तुड़वाई FD तो अब लगेगी ज्यादा पेनाल्टी, जानिए कितना होगा नुकसान

यस बैंक ने प्रीमैच्योर यानी समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits) से पैसा निकालने पर पेनाल्टी बढ़ा दी है। नई पेनाल्टी इस साल 8 अगस्त से लागू हो जाएगी

अपडेटेड Jul 22, 2022 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
यस बैंक ने हाल में अपनी वेबसाइट पर कुछ बदलावों के बारे में जानकारी दी है और साथ ही एफडी के प्रीमैच्योर विदड्राल (premature withdrawal) पर लागू पेनाल्टी की नई दरों का उल्लेख किया है

Yes Bank Fixed Deposit : प्राइवेट लेंडर यस बैंक ने प्रीमैच्योर यानी समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits) से पैसा निकालने पर पेनाल्टी बढ़ा दी है। नई पेनाल्टी इस साल 8 अगस्त से लागू हो जाएगी। यस बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिये यह जानकारी दी है।

बैंक ने हाल में अपनी वेबसाइट पर कुछ बदलावों के बारे में जानकारी दी है और साथ ही यस बैंक की एफडी के प्रीमैच्योर विदड्राल (premature withdrawal) पर लागू पेनाल्टी की नई दरों का उल्लेख किया है।

प्रीमैच्योर एफडी विदड्राल की ये हैं नई दरें


-181 दिन या उससे कम अवधि की एफडी पर यस बैंक इनवेस्टर्स से अब 0.50 फीसदी पेनाल्टी वसूलेगा, जो पहले 0.25 फीसदी थी।

-182 दिन या उससे ज्यादा अवधि की एफडी के प्रीमैच्योर विदड्राल पर यस बैंक इनवेस्टर्स से अब 0.75 फीसदी पेनाल्टी वसूलेगा, जो पहले 0.50 फीसदी थी।

-हालांकि, यह ध्यान रखना चाहिए कि ये दरें सीनियर सिटीजंस पर लागू नहीं होती हैं, क्योंकि यस बैंक एफडी विदड्राल पर सीनियर सिटीजंस से कोई पेनाल्टी नहीं लेता है।

SSY: बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता छोड़ दें, इस सरकारी योजना में मिलेंगे 65 लाख रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

एफडी पर कब नहीं मिलेगा ब्याज

-यदि एक कस्टमर जमा के सात दिन के भीतर अपनी एफडी से प्रीमैच्योर विदड्राल करता है तो यस बैंक इस पर कोई ब्याज नहीं देगा।

-इसके अलावा, एनआरई डिपॉजिट के 12 महीने पूरे होने से पहले बंद होने पर बैंक कोई ब्याज नहीं देता है। यस बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ऐसे मामलों में कोई प्रीमैच्योर क्लोजर चार्जेस भी लागू नहीं होते हैं।

-उक्त प्रीमैच्योर पेनाल्टी उन सभी इंडिविजुअल और नॉन इंडिविजुअल कस्टमर्स पर लागू होगी जिन्होंने यस बैंक में एफडी खुलवाई है।

इंडियन क्रिकेट तक पहुंची मंदी की ‘आंच’, BYJU'S पर BCCI के 86 करोड़ बकाया, Paytm भी खींच रही हाथ

सीनियर सिटीजंस पर कब लगेगी पेनाल्टी

इसके अलावा 5 जुलाई, 2019 से इस साल 15 मई के बीएच अपनी एफडी रिन्यू कराने वाले सीनियर सिटीजंस कस्टमर्स पर भी उक्त प्रीमैच्योर एफडी विदड्राल पेनाल्टी भी लागू होंगी। हालांकि, इस साल 16 मई को और उसके बाद एफडी कराने वाले या रिन्यू कराने वाले सीनियर सिटीजंस से कोई प्रीमैच्योर पेनाल्टी नहीं ली जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।