Credit Cards

Yes Bank ने समय से पहले FD तोड़ने पर बढ़ाया जुर्माना, जानें अब कितनी होगी प्रीमेच्योर पेनल्टी

Yes Bank ने 181 दिनों से कम के लिए बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए पेनल्टी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ, इसे 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया

अपडेटेड Jul 16, 2022 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank ने समय से पहले FD तोड़ने पर बढ़ाया जुर्माना

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के प्रीमेच्योर विड्रॉल (Premature Withdrawal) पर लगने वाला पेनल्टी चार्ज बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट के आकार, नए पेनल्टी चार्ज 8 अगस्त, 2022 से लागू हो सकते हैं। बैंक ने 181 दिनों से कम के लिए बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए पेनल्टी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ, इसे 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया।

जबकि, बैंक ने 182 दिनों और उससे ज्यादा दिनों के लिए बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले बंद करने या निकालने के लिए पेनल्टी चार्ज 0.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों पर ये नियम लागू नहीं होंगे।

बैंक के नए नियम


- प्रीमेच्योर पेनल्टी सभी तरह के ग्राहकों पर लागू होगी।

- 5 जुलाई 19 से 9 मई 21 तक के पीरियड के लिए FD बुक/रिन्यू करने वाले येस बैंक के कर्मचारियों के लिए उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार, समय से पहले जुर्माना लागू होगा। 10 मई 21 को और उसके बाद येस बैंक के कर्मचारियों की तरफ से बुक कराई गई या रिन्यू की गई FD के लिए कोई प्रीमेच्योर पेनल्टी लागू नहीं होगा।

- 5 जुलाई 19 से 15 मई 22 तक की अवधि के लिए FD बुक/ रिन्यू करने वाले वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार समय से पहले जुर्माना लागू होगा। 16 मई 22 को और उसके बाद बुक/रिन्यू सीनियर सिटीजन FD पर कोई प्रीमेच्योर पेनल्टी लागू नहीं होगा।

- प्रीमेच्योर FD विड्रॉल पेनल्टी ब्याज आंशिक और साथ ही पूरी तरह से विड्रॉल के लिए लिया जाएगा।

- FCNR और RFC जमा पर प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए दंड लागू नहीं है।

Rupee Fall: जानें रुपये में लगातार हो रही गिरावट से क्या-क्या हो जाएगा महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

यस बैंक ने आखिरी बार 18 जून 2022 को अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किया था। बदलाव के बाद, बैंक अब आम जनता को 3.25% - 6.50% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% - 7.25% की ब्याज दर 7 दिनों से 10 सालों में मेच्योर होने की पेशकश कर रहा है।

18 महीनों से 10 सालों में मेच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर, बैंक अब नियमित ग्राहकों के लिए 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00% से 7.25% की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।