प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के प्रीमेच्योर विड्रॉल (Premature Withdrawal) पर लगने वाला पेनल्टी चार्ज बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट के आकार, नए पेनल्टी चार्ज 8 अगस्त, 2022 से लागू हो सकते हैं। बैंक ने 181 दिनों से कम के लिए बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए पेनल्टी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ, इसे 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया।
जबकि, बैंक ने 182 दिनों और उससे ज्यादा दिनों के लिए बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले बंद करने या निकालने के लिए पेनल्टी चार्ज 0.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों पर ये नियम लागू नहीं होंगे।
- प्रीमेच्योर पेनल्टी सभी तरह के ग्राहकों पर लागू होगी।
- 5 जुलाई 19 से 9 मई 21 तक के पीरियड के लिए FD बुक/रिन्यू करने वाले येस बैंक के कर्मचारियों के लिए उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार, समय से पहले जुर्माना लागू होगा। 10 मई 21 को और उसके बाद येस बैंक के कर्मचारियों की तरफ से बुक कराई गई या रिन्यू की गई FD के लिए कोई प्रीमेच्योर पेनल्टी लागू नहीं होगा।
- 5 जुलाई 19 से 15 मई 22 तक की अवधि के लिए FD बुक/ रिन्यू करने वाले वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार समय से पहले जुर्माना लागू होगा। 16 मई 22 को और उसके बाद बुक/रिन्यू सीनियर सिटीजन FD पर कोई प्रीमेच्योर पेनल्टी लागू नहीं होगा।
- प्रीमेच्योर FD विड्रॉल पेनल्टी ब्याज आंशिक और साथ ही पूरी तरह से विड्रॉल के लिए लिया जाएगा।
- FCNR और RFC जमा पर प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए दंड लागू नहीं है।
यस बैंक ने आखिरी बार 18 जून 2022 को अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किया था। बदलाव के बाद, बैंक अब आम जनता को 3.25% - 6.50% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% - 7.25% की ब्याज दर 7 दिनों से 10 सालों में मेच्योर होने की पेशकश कर रहा है।
18 महीनों से 10 सालों में मेच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर, बैंक अब नियमित ग्राहकों के लिए 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00% से 7.25% की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।