Loan Interest Rate: यस बैंक (Yes Bank) ने MCLR 10 से 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। यानी, अब आपके सभी तरह के लोन 0.15% फीसदी तक महंगे हो जाएंगे। एक बेसिस प्वाइंट एक प्रतिशत के सौवें हिस्से के बराबर है। ये नई दरें 2 मई 2022 से लागू मानी जाएगी। MCLR रेट बढ़ने का मतलब है कि रिटेल लोन जैसे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन पर पहले से ज्यादा ब्याज देना होगा। यानी, ये लोन महंगे हो जाएंगे। इसका सीधा असर आपकी EMI पर भी पड़ेगा। अब आपको पहले से ज्यादा पैसा EMI में देना होगा।
अब रिटेल लोन होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे। Yes Bank ने MCLR 6.85 फीसदी कर दिया है। एक महीने का MCLR 7.30 फीसदी है। तीन महीने का MCLR 7.45 फीसदी है जबकि छह महीने का MCLR 8.25 फीसदी है। यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल की अवधि के लिए MCLR 8.60 प्रतिशत है।
2 मई से बदल चुकीं हैं ये दरें
इन बैंकों ने भी बढ़ाया लोन पर ब्याज
बीते महीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने MCLR रेट को बढ़ा दिया है।
RBI ने नहीं बदला रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 4 फीसदी रखा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि, यह कहा गया कि आगे चलकर मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी को प्राथमिकता दी जाएगी। कई भू-राजनीतिक तनावों के कारण दुनिया भर में कीमतों में इजाफा हुआ है।
यस बैंक ने शनिवार को 2021-22 की चौथी तिमाही में 367 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 3,788 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। यस बैंक ने 2021-22 की तीसरी तिमाही में 266 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। जनवरी-मार्च 2022 की अवधि के दौरान बैंक के प्रॉफिट में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।