बैंक क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स से फीस के रूप में काफी पैसा वसूलते हैं, जानिए किस-किस तरह की होती है फीस

क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले कई लोग उसकी फीस पर गौर नहीं करते हैं। बैंक अलग-अलग फीस के नाम पर यूजर्स से काफी पैसे वसूलते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो इन फीस के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
कई बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू के पहले साल में ज्वाइनिंग फीस वसूलते हैं। वे एनुअल फीस दूसरे साल से चार्ज करना शुरू करते हैं।

क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है। यह तब काफी काम आता है, जब आपके पास किसी जरूरी खरीदारी के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं। यही वजह है कि आज ज्यादातर लोगों के वॉलेट में एक या दो क्रेडिट कार्ड्स जरूरत होते हैं। क्या आपने क्रेडिट कार्ड्स कंपनियों या बैंक की तरफ से लगाए जाने वाले चार्ज पर कभी गौर किया है? अगर नहीं तो आपको एक बार इस पर गौर करने की जरूरत है। बैंक और एनबीएफसी क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के चार्ज लगाती हैं। आइए इन चार्ज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ज्वाइनिंग और एनुअल फीस

कई बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू के पहले साल में ज्वाइनिंग फीस वसूलते हैं। वे एनुअल फीस दूसरे साल से चार्ज करना शुरू करते हैं। यह फीस 10,000 रुपये तक हो सकती है। कई बैंक अपने कार्ड्स पर कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं लेते हैं। उदाहरण के लिए SBI अपने उन्नति कार्ड और ओला मनी कार्ड पर ज्वाइनिंग फीस नहीं लेता है। कई बैंक एनुअल फीस नहीं लगाते हैं या ग्राहक के कहने पर इसे माफ कर देते हैं। लेकिन, इसके लिए वे कार्ड पर न्यूनतम खर्च की सीमा तय करते हैं।

कैश एडवान्स फीस


अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम से कैश निकालने के लिए करते हैं तो बैंक उस पर कैश एडवान्स फीस लगाते हैं। इस पर फाइनेंस चार्ज भी लगाया जाता है, जो एटीएम से पैसे निकालने तक उस तारीख तक लगाया जाता है, जब तक पूरे पैसे चुका नहीं दिए जाते। एचडीएफसी बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर 2.5 फीसदी (निकाले गए अमाउंट पर) या 500 रुपये में से जो ज्यादा है, वह लगाता है।

फाइनेंस चार्ज

अगर आपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल नहीं चुकाया है तो बाकी बिल पर बैंक फाइनेंस चार्ज लगाते हैं। इसलिए अगर आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो उससे होने वाले खर्च का हिसाब जरूर रखें। अगर आपने कोई खरीदारी की है और मिनिमम ड्यू अमाउंट चुकाते हैं तो फाइनेंस चार्ज के रूप में आपको बड़ा अमाउंट पेमेंट करना पड़ता है। इसलिए एक्सपर्ट्स मिनिमम ड्यू अमाउंट की जगह पूरा बिल पेमेंट करने की सलाह देते हैं। फाइनेंस चार्ज प्रति माह 2.49 फीसदी से 3.8 फीसदी तक हो सकता है।

लेट पेमेंट चार्ज

अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल अंतिम तारीख तक नहीं चुकाया है तो बैंक लेट पेमेंट चार्ज लगाते हैं। कुछ बैंकों में यह चार्ज फिक्स्ड होता है तो कुछ बैंक बिल के अमाउंट के आधार पर लेट फीस लगाते हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स पर लेट फीस 1,300 रुपये तक हो सकती है।

ओवरलिमिट फीस

अगर किसी वजह से आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल उसकी क्रेडिट लिमिट से ज्यादा अमाउंट के पेमेंट के लिए करते हैं तो उस पर बैंक ओवरलिमिट फीस लगाते हैं। कुछ बैंक ओवरलिमिट अमाउंट का 2.5 फीसदी तक चार्ज वसूलते हैं। लेकिन, अगर आपने अपने बैंक को इस ऑप्शन को एक्टिवेट करने के लिए नहीं कहा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: मार्च में Personal Finance से जुड़े इन बदलावों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 01, 2024 2:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।