Get App

सिर्फ अच्छा CIBIL स्कोर ही नहीं इन 3 फाइनेंशियल अनुपात पर भी बैंक की टिकी होती है नजर, जानिए डिटेल

CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट इतिहास और लोन चुकाने के व्यवहार का प्रतिनिधित्व करता है, जो बैंक को आपकी ऋण योग्यता समझने में मदद करता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 2:52 PM
सिर्फ अच्छा CIBIL स्कोर ही नहीं इन 3 फाइनेंशियल अनुपात पर भी बैंक की टिकी होती है नजर, जानिए डिटेल

कई बार लोग सोचते हैं कि बैंक से लोन लेने के लिए सिर्फ उनका CIBIL स्कोर ही काफी है। हालांकि, हाई CIBIL स्कोर होना जरूरी है पर बैंक लोन देने से पहले तीन महत्वपूर्ण वित्तीय अनुपात भी देखता है। ये अनुपात बैंक को आपकी कर्ज चुकाने की क्षमता और वित्तीय स्थिरता का सटीक आकलन करने में मदद करते हैं।

CIBIL स्कोर का महत्व

CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, जिसमें 750 से ऊपर स्कोर को अच्छा माना जाता है। यह स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और लोन चुकाने के व्यवहार को दर्शाता है। बैंक आमतौर पर 700-750 से ऊपर स्कोर वाले आवेदकों को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन केवल अच्छा स्कोर होने से ही लोन मंजूर नहीं होता, बैंक कई अन्य मानकों पर भी नजर रखता है।

बैंक के 3 महत्वपूर्ण अनुपात

1. डब्ल्यूटीआई (डैबिट टू इनकम) अनुपात: यह बताता है कि आपकी मासिक आय का कितना हिस्सा आपने अपनी वर्तमान ऋण अदायगी में लगाया है। ज्यादा डेबिट होने पर बैंक यह जोखिम समझता है कि आप नया लोन चुकाने में सक्षम रहेंगे या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें