Credit Cards

PF निकालने से पहले सतर्क रहें! गलत कारण देने पर EPFO ब्याज समेत वसूलेगा पैसा

PF: यदि आप नौकरी करते हैं और आपका PF कटता है, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पूरे देश के करोड़ों PF अकाउंट होल्डर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है।

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 11:36 PM
Story continues below Advertisement

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने PF अकाउंट होल्डर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है। अगर कोई सदस्य PF निकालते समय गलत या झूठा कारण देता है और धन का उपयोग वैध उद्देश्यों के अलावा किसी अन्य जगह करता है, तो EPFO उसे दंडात्मक ब्याज सहित पूरी राशि वापस मांगेगा। यह नियम EPF स्कीम, 1952 के तहत सख्ती से लागू होता है ताकि PF का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

EPFO ने स्पष्ट किया है कि PF निकासी केवल निर्धारित कारणों जैसे कि घर खरीदना, विवाह, शिक्षा, चिकित्सा इलाज, या प्राकृतिक आपदा के दौरान ही की जा सकती है। यदि निकासी का गलत इस्तेमाल हुआ तो EPFO तीन साल के भीतर या पूरी राशि की रिकवरी तक उस सदस्य को भविष्य में कोई और निकासी की अनुमति नहीं देगा। साथ ही, गलत कारण बताने वाले सदस्यों पर कोर्ट-कचहरी में भी कार्रवाई हो सकती है।

इस नियम का मकसद PF को सदस्यों के लिए एक जीवन भर की आर्थिक सुरक्षा बनाए रखना है। EPFO ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से भी यह चेतावनी दी है कि गलत तरीके से PF निकालना भविष्य के लिए नुकसानदेह होगा और इससे बचना चाहिए। सभी सदस्य अपने PF धन का इस्तेमाल सही उद्देश्य के लिए करें और निकासी प्रक्रिया में ईमानदारी बरतें।


साथ ही, EPFO जल्द ही अपना नया डिजिटल पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है, जिसके तहत PF निकासी और क्लेम प्रक्रिया को और सुगम, तेज और पेपरलेस बनाया जाएगा। नए सिस्टम में UPI, ATM, और मोबाइल ऐप के जरिए पैसा निकालने की सुविधा होगी, जिससे सदस्यों को बेहतर और आसान सेवा मिल सकेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।