Credit Cards

Airport Lounge: घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस के लिए ये हैं 8 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, ये हैं नियम

Best Credit card for Airport Lounge Access: अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो, तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बना सकता है। हालांकि, एयरपोर्ट लाउंज की सर्विस लेने के लिए चार्ज चुकाना पड़ता है। ये चार्ज काफी महंगा होता है। ये 8 क्रेडिट कार्ड आपको लाउंज एक्सेस में फ्री एक्सेस दिला सकते हैं

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो, तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बनाने का एक अच्छा ऑप्शन है।

Best Credit card for Airport Lounge Access: जब आप फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचते हैं, तो आपको सुरक्षा जांच, बोर्डिंग पास लेना और सामान जमा करने जैसे कामों को पूरा करना होता है। एयरपोर्ट पर इन सभी कामों में काफी समय लगता है। लेकिन अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बनाने का एक अच्छा ऑप्शन है।

एयरपोर्ट लाउंज क्या है?

एयरपोर्ट लाउंज एक ऐसी जगह होती है जहां यात्री अपनी उड़ान का इंतजार करते हुए आराम कर सकते हैं। यहां हाई-स्पीड वाई-फाई, फ्री खाने-पीने की सुविधा, आरामदायक सीटें और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। कुछ लाउंज में गेमिंग जोन, स्पा, मसाज, शॉवर आदि की भी सुविधा होती है।


लाउंज में एंट्री कैसे मिलेगी?

एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश करने के लिए एक चार्ज का पेमेंट करना पड़ता है। हालांकि, कुछ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एयरलाइन के फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम के जरिए फ्री में भी एंट्री किया जा सकता है। यानी, आपको बस अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड लाउंज दिखाना होगा और कुछ जानकारी देने क बाद लाउंज में फ्री एंट्री मिल जाएगी। बैंक इस एंट्री चार्ज को लाउंज ऑपरेटर को ग्राहक की तरफ से पेमेंट करता है।

क्रेडिट कार्ड जो फ्री लाउंज एक्सेस देते हैं?

भारत में कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं। यहां कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी दी गई है।

1. अमेरिकन एकसप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (American Express Platinum Travel Credit Card)

यह कार्ड हर साल भारत में आठ फ्री लाउंज एक्सेस (हर एक तिमाही में दो) की सुविधा देता है।

2. इक्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड (Ixigo AU Credit Card)

इस कार्ड से हर साल 16 फ्री घरेलू और एक इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस मिलती है।

3. स्टैंडर्ड चार्टेड इज माई ट्रिप क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card)

इसके जरिए हर साल दो फ्री घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सर्विस मिलती है।

4. Marriott Bonvoy HDFC Bank Credit Card

यह कार्ड सालाना 12 फ्री घरेलू और 12 फ्री इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस प्रदान करता है।

5. HDFC Bank Tata Neu Infinity Credit Card

सालाना आठ फ्री घरेलू और चार फ्री इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस (हर एक तिमाही में एक) की सुविधा दी जाती है।

6. HSBC Live+ Credit Card

इस कार्ड से हर साल चार फ्री घरेलू लाउंज एक्सेस (हर एक तिमाही में एक) का फायदा मिलता है।

7. एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Atlas Credit Card)

कार्डधारक की सदस्यता केटेगरी के आधार पर फ्री लाउंज एक्सेस की संख्या तय होती है।

सिल्वर: 8 घरेलू और 4 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस।

गोल्ड: 12 घरेलू और 6 इंटरनेशनल।

प्लेटिनम: 18 घरेलू और 12 इंटरनेशनल।

8. इंडसइंड ईजी डाइनर क्रेडिट कार्ड (IndusInd EazyDiner Credit Card)

यह कार्ड हर तिमाही में दो फ्री घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा देता है।

एयरपोर्ट लाउंज उन यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो अपने इंतजार को आरामदायक और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं। फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देने वाले क्रेडिट कार्ड इसे और भी आसान बना देता है। आपको एयरपोर्ट पर लाउंज में जानें के लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होता।

Amul Milk Price: अमूल ने घटाई दूध की कीमत, अब इतनी कम चुकानी होगी कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।