Airport Lounge: घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस के लिए ये हैं 8 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, ये हैं नियम
Best Credit card for Airport Lounge Access: अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो, तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बना सकता है। हालांकि, एयरपोर्ट लाउंज की सर्विस लेने के लिए चार्ज चुकाना पड़ता है। ये चार्ज काफी महंगा होता है। ये 8 क्रेडिट कार्ड आपको लाउंज एक्सेस में फ्री एक्सेस दिला सकते हैं
अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो, तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बनाने का एक अच्छा ऑप्शन है।
Best Credit card for Airport Lounge Access: जब आप फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचते हैं, तो आपको सुरक्षा जांच, बोर्डिंग पास लेना और सामान जमा करने जैसे कामों को पूरा करना होता है। एयरपोर्ट पर इन सभी कामों में काफी समय लगता है। लेकिन अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बनाने का एक अच्छा ऑप्शन है।
एयरपोर्ट लाउंज क्या है?
एयरपोर्ट लाउंज एक ऐसी जगह होती है जहां यात्री अपनी उड़ान का इंतजार करते हुए आराम कर सकते हैं। यहां हाई-स्पीड वाई-फाई, फ्री खाने-पीने की सुविधा, आरामदायक सीटें और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। कुछ लाउंज में गेमिंग जोन, स्पा, मसाज, शॉवर आदि की भी सुविधा होती है।
लाउंज में एंट्री कैसे मिलेगी?
एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश करने के लिए एक चार्ज का पेमेंट करना पड़ता है। हालांकि, कुछ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एयरलाइन के फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम के जरिए फ्री में भी एंट्री किया जा सकता है। यानी, आपको बस अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड लाउंज दिखाना होगा और कुछ जानकारी देने क बाद लाउंज में फ्री एंट्री मिल जाएगी। बैंक इस एंट्री चार्ज को लाउंज ऑपरेटर को ग्राहक की तरफ से पेमेंट करता है।
क्रेडिट कार्ड जो फ्री लाउंज एक्सेस देते हैं?
भारत में कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं। यहां कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी दी गई है।
यह कार्ड हर तिमाही में दो फ्री घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा देता है।
एयरपोर्ट लाउंज उन यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो अपने इंतजार को आरामदायक और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं। फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देने वाले क्रेडिट कार्ड इसे और भी आसान बना देता है। आपको एयरपोर्ट पर लाउंज में जानें के लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होता।