Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के साथ अच्छा रिटर्न भी चाहिए? इन 5 योजनाओं में कर सकते हैं निवेश

Tax Saving Tips: कुछ बेहतरीन निवेश योजनाएं हैं, जो टैक्स छूट देने के साथ शानदार रिटर्न भी देती हैं। अगर आप सुरक्षित और फायदेमंद निवेश चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी हो सकती है।

अपडेटेड Mar 26, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो ज्यादातर पैसे शेयर बाजार में लगाती है।

Tax Saving Tips: वित्त वर्ष 2024-25 अब खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में टैक्सपेयर्स निवेश के ऐसे तरीके खोज रहे हैं, जो नए वित्त वर्ष में अच्छा रिटर्न देने के साथ-साथ टैक्स बचाने में भी मदद करें। हम यहां पांच बेहतरीन निवेश योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। इनसे आपको शानदार रिटर्न मिलेगा, साथ ही टैक्स बचाने में भी मदद मिलेगी।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

PPF एक सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाली सरकारी बचत योजना है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए सही है, जो जोखिम नहीं लेना चाहते। इसमें 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यह धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट देता है। इसकी ब्याज दर करीब 7.1% सालाना है। इस निवेश पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी राशि टैक्स फ्री होती है।


इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)

ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो ज्यादातर पैसे शेयर बाजार में लगाती है। इसमें तीन साल का लॉक-इन पीरियड होता है और धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है। चूंकि इसमें बाजार से जुड़े उतार-चढ़ाव होते हैं, यह उन लोगों के लिए सही है जो जोखिम लेने के लिए तैयार हैं और सिर्फ टैक्स बचाने के बजाय दमदार रिटर्न भी चाहते हैं।

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)

NPS रिटायरमेंट के लिए बचत करने का एक अच्छा तरीका है नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)। इसमें सरकारी और निजी दोनों सेक्टर के कर्मचारी निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश पर धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख और 80CCD(1B) के तहत अतिरिक्त ₹50,000 की टैक्स छूट मिलती है। यह योजना रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए बढ़िया है और इसमें अच्छा टैक्स बेनेफिट भी मिलता है।

सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS)

SCSS खासतौर पर 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बनाई गई है। यह स्कीम करीब 8.2% सालाना रिटर्न देती है। इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है। SCSS में अधिकतम ₹30 लाख तक निवेश किया जा सकता है। यह धारा 80C के तहत टैक्स छूट देता है। सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छा विकल्प है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

NSC एक गारंटीड सरकारी स्कीम है, जो लगभग 7.7% की निश्चित ब्याज दर देती है। इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है और यह धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट देता है। यह उन लोगों के लिए सही है, जो बिना जोखिम के सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं।

ये सभी योजनाएं आपको न सिर्फ टैक्स बचाने में मदद करेंगी, बल्कि लंबे समय तक आर्थिक रूप से मजबूत बनने में भी मदद करेंगी। अगर टैक्स बचाने के साथ अच्छा रिटर्न भी चाहते हैं, तो इसमें से किसी भी योजना में निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: वेतन आयोग का कब होगा गठन, क्या सिर्फ19% बढ़ेगी सैलरी?

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Mar 26, 2025 4:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।