Get App

यूपीआई पेमेंट्स के लिए जल्द बायोमीट्रिक और फेस आईडी का शुरू हो जाएगा इस्तेमाल

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूपीआई पेमेंट्स पर बायोमीट्रिक फीचर शुरू करने के लिए कंपनियों से बात कर रही है। NPCI का मानना है कि यूपीआई पेमेंट्स के लिए फेस आईडी या बायोमीट्रिक के इस्तेमाल से फ्रॉड में कमी आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2024 पर 4:40 PM
यूपीआई पेमेंट्स के लिए जल्द बायोमीट्रिक और फेस आईडी का शुरू हो जाएगा इस्तेमाल
Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm सहित ऐप यूजर्स को यूपीआई के जरिए पेमेंट करने या दूसरे यूजर्स से पेमेंट रिसीव करने की सुविधा देते हैं।

यूपीआई पेमेंट्स ने करोड़ों लोगों की जिंदगी आसान कर दी है। जेब में कैश के बगैर आप 5 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। आने वाले दिनों में यूपीआई से पेमेंट और आसान और सुरक्षित होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूपीआई पेमेंट्स पर बायोमीट्रिक फीचर शुरू करने के लिए कंपनियों से बात कर रही है।

NPCI कंपनियों से कर रही है बातचीत

अगर एनपीसीआई की कंपनियों के साथ बातचीत सफल रहती है तो एंड्रॉयड फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर आईडी के इस्तेमाल से यूपीआई के जरिए पेमेंट हो जाएगा। आईफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग फेस आईडी के जरिए यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से किसी तरह का रिस्क नहीं होने पर ही यह सुविधा शुरू होगी। सरकार यूपीआई पेमेंट्स में होने वाले फ्रॉड को लेकर गंभीर है।

यूपीआई पेमेंट्स में बढ़ रहे फ्रॉड के मामले

सब समाचार

+ और भी पढ़ें