यूपीआई पेमेंट्स ने करोड़ों लोगों की जिंदगी आसान कर दी है। जेब में कैश के बगैर आप 5 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। आने वाले दिनों में यूपीआई से पेमेंट और आसान और सुरक्षित होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूपीआई पेमेंट्स पर बायोमीट्रिक फीचर शुरू करने के लिए कंपनियों से बात कर रही है।