Credit Cards

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाया होम लोन पर ब्याज, 31 मार्च तक उठाएं मौके का फायदा

BOB Home Loan Offer: होली पर देश के पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने होम लोन की ब्याज दरों को घटा दिया है। बैंक ने होम लोन की दरों को 0.40 फीसदी घटा दिया है

अपडेटेड Mar 07, 2023 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
होली पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है।

BOB Home Loan Offer: होली पर देश के पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने होम लोन की ब्याज दरों को घटा दिया है। बैंक ने होम लोन की दरों को 0.40 फीसदी घटा दिया है। अब बैंक 8.50 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है। इसके अलावा बैंक ने MSME लोन को भी घटा दिया है। बैंक अब MSME को 8.40 फीसदी की दर से लोन ऑफर कर रहा है।

31 मार्च तक मिलेगा ऑफर

5 मार्च को घोषित दोनों ऑफर 31 मार्च 2023 तक लागू रहेंगे। अपनी ब्याज दरों को कम करने के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट और एमएसएमई लोन के लिए 50% प्रोसेसिंग फीस की छूट भी दे रहा है। ये ऑफर भी 31 मार्च तक है। BoB नए होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर और होम इम्प्रूवमेंट लोन के लिए कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। बैंक के अनुसार घटी हुई ब्याज दर लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर से जुड़ी हुई है।


ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन के लिए अप्लाई करने के तरीके को भी पहले से आसान कर दिया है। ग्राहक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BoB वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंग ऐप या बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करके 30 मिनट से भी कम समय में लोन ले सकते हैं। भारत में बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी ऑफिस में पर्सनली जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये हैं इस योजना के फायदे

होम लोन की ब्याज दरें 8.50% प्रति वर्ष से शुरू हैं। ये ऑफर 31 मार्च तक के लिए है।

इसमें प्रोसेसिंग फीस जीरो है।

होम लोन के लिए कम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

360 महीने के लिए लोन ले सकते हैं।

कोई प्री-पेमेंट/पार्ट-पेमेंट चार्ज नहीं होगा।

30 मिनट में लोन मिल सकता है।

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

यदि आप कम से कम 21 साल के हैं और आपकी एक नियममित आय है तो आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कम से कम 701 के CIBIL स्कोर वाले ग्राहक अब BoB के माध्यम से 8467001111 पर मिस्ड कॉल देकर या टोल-फ्री नंबर 18002584455 पर होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप मोबाइल बैंकिंग (BoB World) का इस्तेमाल कर बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ सकते हैं या आप नजदीकी BoB ब्रांच में जा सकते हैं।

मार्केट में शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद, इन 3 शेयरों पर दांव लगाने से 18% फीसदी तक हो सकता है मुनाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।