बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बेचा महालक्ष्मी में अपना अपार्टमेंट, 8.10 करोड़ में बिकी प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में अपना एक फ्लैट बेच दिया है। रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के मुताबिक यह डील अगस्त 2025 में हुई और फ्लैट 8.10 करोड़ रुपये में बेचा गया। सोनू ने यह संपत्ति साल 2012 में 5.16 करोड़ रुपये में खरीदी थी

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में अपना एक फ्लैट बेच दिया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में अपना एक फ्लैट बेच दिया है। रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के मुताबिक यह डील अगस्त 2025 में हुई और फ्लैट 8.10 करोड़ रुपये में बेचा गया। सोनू ने यह संपत्ति साल 2012 में 5.16 करोड़ रुपये में खरीदी थी। यानी 13 साल बाद उन्हें लगभग 57% का फायदा हुआ और करीब 2.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

डॉक्यूमेंट बताते हैं कि यह फ्लैट लोखंडवाला मिनर्वा प्रोजेक्ट में है। इसमें 1,247 वर्ग फुट का कार्पेट एरिया और लगभग 1,497 वर्ग फुट का बिल्ट-अप एरिया है। इसके साथ ही दो कार पार्किंग की सुविधा भी शामिल है। इस ट्रांजेक्शन पर 48.60 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर चुकाए गए।

महालक्ष्मी, दक्षिण मुंबई का एक बेहद पॉश और पसंदीदा इलाका माना जाता है। यहां से लोअर परेल, वर्ली और नरीमन प्वाइंट जैसे बिजनेस हब तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। यही वजह है कि यह इलाका प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन की पहली पसंद रहता है। इस इलाके में लग्जरी हाई-राइज अपार्टमेंट्स हैं, जिनसे अरब सागर और रेसकोर्स का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।


सोनू सूद की बात करें तो उन्होंने 1999 में तमिल फिल्मों कल्लाझगर और नेनजिनिले से अपने करियर की शुरुआत की थी। हिंदी फिल्मों में उन्होंने 2002 की शहीद-ए-आजम से डेब्यू किया, जिसमें वे भगत सिंह के रोल में नजर आए। बाद में वे दबंग (2010) और सिंबा (2018) जैसी हिट फिल्मों से लोकप्रिय हुए। सोनू ने बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी खूब काम किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।