Credit Cards

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान ने 6.1 करोड़ में बेचा अपार्टमेंट, जानें क्यों फराह खान के भाई ने बेचा घर

Property Market Mumbai: बॉलीवुड में रियल एस्टेट को लेकर एक्टिविटी बढ़ने लगी है। हाल में निर्देशक साजिद खान ने मुंबई के जुहू इलाके में अपना अपार्टमेंट 6.1 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह जानकारी प्रॉपटेक प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार सामने आई है। यह अपार्टमेंट बीच हाउस को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थित था

अपडेटेड Aug 31, 2024 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
फराह खाने के भाई डायरेक्टर साजिद खान ने मुंबई के जुहू इलाके में अपना अपार्टमेंट 6.1 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

Property Market Mumbai: बॉलीवुड में रियल एस्टेट को लेकर एक्टिविटी बढ़ने लगी है। हाल में निर्देशक साजिद खान ने मुंबई के जुहू इलाके में अपना अपार्टमेंट 6.1 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह जानकारी प्रॉपटेक प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार सामने आई है। यह अपार्टमेंट बीच हाउस को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थित था।

साजिद खान ने बेचा घर

जुहू मुंबई का एक शानदार इलाका है। ये इलाका अपनी आलीशान लाइफस्टाइल और बेहतरीन रियल एस्टेट के लिए जाना जाता है। यह इलाका अपने खूबसूरत समुद्र तट और जीवंत माहौल के लिए मशहूर है, जहां से अरब सागर का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है। जुहू की लोकप्रियता यहां की अच्छी सुविधाओं और लाइफस्टाइल जीवनशैली के कारण भी है, जिससे यह सितारों, प्रोफेशनल और कारोबारियों के लिए एक आकर्षक जगह बन गई जाती है। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार साजिद खान के इस अपार्टमेंट का साइज 2,176 वर्ग फुट (लगभग 202 वर्ग मीटर) है और इसमें 220 वर्ग फुट (लगभग 20 वर्ग मीटर) की एक स्पेशल कार पार्किंग की जगह भी शामिल है। इस ट्रांजेक्शन को इस साल जून में रजिस्टर किया गया था, जिसमें 36.6 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज का पेमेंट किया गया था।


साजिद खान ने 1995 में अपने करियर की शुरुआत की

साजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी शो ‘मैं भी डिटेक्टिव’ के होस्ट के रूप में की थी। उन्होंने निर्देशन में अपनी शुरुआत ‘डरना ज़रूरी है’ (2006) फिल्म से की, जिसमें उन्होंने एक पार्ट का निर्देशन किया था। साजिद को हाउसफुल फिल्म सीरीज के अलावा हे बेबी (2007), और हमशकल्स (2014) में उनके काम के लिए जाना जाता है। वे नच बलिए जैसे भारतीय रियलिटी टीवी शो में भी जज रह चुके हैं। वे मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई हैं और हाल ही में बिग बॉस 16 में भी दिखाई दिए थे, जहां वे 10वें स्थान पर रहे। हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी मुंबई के जुहू इलाके में एक अपार्टमेंट 4.5 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर लिया है। वहीं, कंगना रनौत, जो एक बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री भी हैं, ने मुंबई के अंधेरी इलाके में 1.56 करोड़ रुपये में एक ऑफिस खरीदा है।

30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की रह जाएगी कितनी वैल्यू? महंगाई का आपके पैसे पर कितना पड़ेगा असर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।