Loan Recovery Rules: आजकल घर खरीदने, शादी, पढ़ाई या फिर इलाज जैसे खर्च के लिए लोन लेना आम बात है। खासकर, पर्सनल लोन का चलन तेजी से बढ़ा है क्योंकि यह काफी आसानी से मिल जाता है। लेकिन, लोन के साथ रीपेमेंट की कड़ी शर्त, ऊंची ब्याज दर और बकाया न चुकाने पर जबरन वसूली जैसी हालात भी जुड़े होते हैं।