Get App

लोन रिकवरी एजेंट आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं या नहीं, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?

Loan Recovery Rules: लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में क्या वाकई रिकवरी एजेंट आपके घर या ऑफिस आ सकते हैं? जानिए RBI के नियम, रिकवरी एजेंट्स की सीमाएं और कर्जदारों के कानूनी अधिकार, ताकि आप डरें नहीं, बल्कि अपने अधिकारों की हिफाजत कर सकें।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 5:42 PM
लोन रिकवरी एजेंट आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं या नहीं, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?
लोन रिकवरी एजेंट आपके घर पर आ सकते हैं, लेकिन यह प्रक्रिया सिविलाइज्ड और एथिकल होनी चाहिए।

Loan Recovery Rules: आजकल घर खरीदने, शादी, पढ़ाई या फिर इलाज जैसे खर्च के लिए लोन लेना आम बात है। खासकर, पर्सनल लोन का चलन तेजी से बढ़ा है क्योंकि यह काफी आसानी से मिल जाता है। लेकिन, लोन के साथ रीपेमेंट की कड़ी शर्त, ऊंची ब्याज दर और बकाया न चुकाने पर जबरन वसूली जैसी हालात भी जुड़े होते हैं।

ऐसे में लोन रिकवरी एजेंट्स की भूमिका अहम हो जाती है। पर क्या ये एजेंट आपके घर या दफ्तर कभी भी आ सकते हैं? क्या वे आपको मानसिक दबाव या धमकी दे सकते हैं? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसे लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं।

क्या रिकवरी एजेंट घर या दफ्तर आ सकते हैं?

हां, एजेंट आपके घर पर आ सकते हैं, लेकिन यह प्रक्रिया सिविलाइज्ड और एथिकल होनी चाहिए। एजेंट किसी भी हाल में देर रात, सुबह बहुत जल्दी या ऑफिस के दौरान जबरन मिलने नहीं आ सकते। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, रिकवरी एजेंट सिर्फ सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं, वो भी सम्मानपूर्वक और किसी भी तरह की धमकी या दबाव दिए के बिना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें