Budget 2025: शनिवार 1 फरवरी को MCX में कारोबार होगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने बुधवार को ऐलान किया कि एमसीएक्स में बजट 2025 के दिन कारोबार होगा। 1 फरवरी 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी। बजट के दिन शेयर बाजार भी खुला रहेगा। यानी, शनिवार के दिन स्टॉक मार्केट में कारोबार होगा। MCX ने कहा कि शनिवार 1 फरवरी 2025 को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।
सुबह 9 बजे शुरू होगा MCX में कारोबार
आमतौर पर MCX शनिवार और रविवार को बंद रहता है। 1 फरवरी को बजट होने के कारण MCX में कारोबार होगा। MCX में स्पेशल ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। MCX ने अपने बयान में कहा कि बजट 2025-26 पेश होने के कारण मार्केट स्टेकहोल्डर्स की रियल-टाइम रिस्क मैनेजमेंट और हेजिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन बजट के दिन आयोजित किया जाएगा।
शनिवार 1 फरवरी को पेश होगा बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करेंगी। इस दिन कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार के निवेशकों को ट्रेडिंग का एक्स्ट्रा मौका मिलेगा। बजट घोषणाओं के असर को देखते हुए निवेश और हेजिंग के फैसले को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
1 फरवरी को खुला रहेगा शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार आमतौर शनिवार और रविवार के दिन बंद रहते हैं। हालांकि इस बार शनिवार 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट 2025 पेश करेंगी। इसे देखते हुए भारतीय शेयर बाजार इस बार शनिवार को भी खुले रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शनिवार को कारोबार होगा।
ये होगा ट्रेडिंग सेशन का टाइम
इक्विटी मार्केट: सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट: शाम 5:00 बजे तक
T-0 सेशन बंद रहेगा (सेटलमेंट हॉलिडे के कारण)
ब्लॉक डील (सेशन-1): सुबह 8:45 से 9:00 बजे तक
स्पेशल प्री-ओपन सेशन (IPO और री-लिस्टेड स्टॉक्स के लिए): 9:00 से 9:45 बजे तक
कॉल ऑक्शन इलिक्विड सेशन: सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक
ब्लॉक डील (सेशन-2): दोपहर 2:05 से 2:20 बजे तक
पोस्ट क्लोजिंग सेशन: 3:40 से 4:00 बजे तक
ट्रेड मॉडिफिकेशन कट-ऑफ टाइम: 4:15 बजे