Credit Cards

Budget 2025: इस बार बजट में क्या महंगा और क्या होगा सस्ता? बजट में सरकार मिडिल क्लास को यहां देगी राहत

Budget 2025: शनिवार 1 फरवरी को बजट पेश होने वाला है। बजट में सभी को इस बात का इंतजार रहता है कि क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा? सरकार बजट में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का ऐलान करती है। इनडायरेक्ट टैक्स में सरकार कई प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाती या बढ़ा देती है

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2025: क्या बजट में दवाएं, पेट्रोल-डीजल, मोबाइल चार्जर होगा सस्ता।

Budget 2025 : संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है और एक फरवरी को देश का आम बजट लोकसभा में पेश होगा। मिडिल क्लास को मोदी सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। मीडिल क्लास की नजर इस बजट पर इललिए भी है कि वो मंहगाई के कम होने की उम्मीद कर रहा है। बजट में सभी को इस बात का इंतजार रहता है कि क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा? अमूमन बजट में कुछ सेक्‍टर्स पर टैक्‍स बढ़ाया जाता है या फिर इंपोर्ट ड्यूटी लगा दिया जाता है। ऐसे सेक्‍टर्स के उत्‍पाद टैक्‍स बढ़ाए जाने की वजह से महंगे हो जाते हैं। इसी तरह, कुछ क्षेत्रों के प्रोडक्‍ट पर इंपोर्ट ड्यूटी या तो घटा दिया जाता है या फिर खत्‍म कर दिया जाता है। इसका सीधा असर आम आदमी पर होता है। यहां आपको उन प्रोडक्ट की लिस्ट बता रहे हैं जो इस साल बजट 2025 में सस्ते या महंगे हो सकते हैं।

पेट्रोल और डीजल होगा सस्ता?

सरकार ने बीते साल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय को 1.19 ट्रिलियन रुपए का बजट दिया था। हालांकि, पेट्रोलियम सब्सिडी में कमी की गई थी। इस बार कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) ने सरकार से फ्यूल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग की है। अगर इसे माना जाता है, तो पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हो सकती है। इसके अलावा अगर सरकार बजट में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाने का ऐलान करती है, तो पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है। साथ ही सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल का दाम एक जैसा हो सकता है। जीएसटी को लेकर सरकार बजट में ऐलान नहीं करती है। उसके लिए वित्तमंत्री अलग बैठक करती है। लेकिन सरकार इसे लेकर हिंट बजट में दे सकती है, ऐसी इंडस्ट्री की उम्मीद है।


दवाईंयों की कीमत होगी कम?

सरकार ने पिछले बजट में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट दी थी। हालांकि, इस बार उम्मीद है कि सरकार बजट में बड़ी बीमारियों की दवाओं पर टैक्स छुट या टैक्स माफ करेगी। ताकि, आम लोगों को आसानी से और सस्ती दवाएं मिल सके।

क्या मोबाइल और चार्जर होंगे सस्ते?

सरकार ने पिछले बजट में मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी कर दी थी। इससे दोनों प्रोडकक्ट पर असर दिखा। सरकार ने पिछले बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए 15,500 करोड़ रुपए का बजट दिया था। सरकार का फोकस सेमीकंडक्टर्स और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग पर था। सरकार अगर इस पर कोई टैक्स या ड्यूटी कम करती है तो इनकी कीमतें कम होंगी।

बजट में इन सेक्टर्स पर होगा फोकस?

सरकार का बजट में फोकस महंगाई, रोजगार और आर्थिक विकास जैसे अहम मुद्दों पर होगा। पिछले साल के बजट में पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबिलिटी पर ज्यादा फोकस था, इस बार सरकार का फोकस रेलवे, एविएशन, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी, डेटा सेंटर आदि पर होगा।

Gold Price Today: बजट से पहले सोने के भाव में तेजी जारी, चेक करें गुरुवार 30 जनवरी का गोल्ड रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।