Noida Flats: नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में घर खरीदने वाले होम बायर्स के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) में घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं या पहले से घर ले रखा है तो जल्द राहत मिलने वाली है। नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन के प्रॉपर्टी मालिक अपने नाम पर घरों की रजिस्ट्री करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 24 अगस्त को हुई बैठक में 63,000 से अधिक फ्लैट्स की जल्द रजिस्ट्री कराने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि डेवलपर्स से बकाया पैसा वसूला जाए और बिना बिके फ्लैट्स और खाली जमीन को जब्त किया जाए।