लोन के लिए आवेदन करते समय अकसर यह समझा जाता है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा है तो लोन मिलना पक्का है, लेकिन असलियत इससे कहीं ज्यादा जटिल है। कई लोग अनुभव करते हैं कि बढ़िया क्रेडिट स्कोर होने के बावजूद उनका लोन या क्रेडिट कार्ड आवेदन खारिज हो जाता है। इसकी वजह सिर्फ स्कोर नहीं, बल्कि बैंक द्वारा जांचे जाने वाले कई अन्य फैक्टर्स हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति और स्थिरता को दर्शाते हैं।
