Get App

क्या OCI कार्डधारक भी आधार कार्ड के लिए कर सकते हैं आवेदन? जानिए UIDAI के नियम और कानून

OCI कार्डधारक अब आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे पिछले 12 महीनों में कम से कम 182 दिन भारत में रहे हों। इसके लिए OCI कार्ड, पासपोर्ट और भारतीय पते का प्रमाण जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 14, 2025 पर 6:37 PM
क्या OCI कार्डधारक भी आधार कार्ड के लिए कर सकते हैं आवेदन? जानिए UIDAI के नियम और कानून

भारत में रहने वाले OCI (Overseas Citizen of India) कार्डधारक लंबे समय से यह सवाल पूछते रहे हैं कि क्या वे आधार कार्ड बनवा सकते हैं। चूंकि आधार पहचान और कई सरकारी सेवाओं का आधार बन चुका है, ऐसे में OCI नागरिकों के लिए इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। हाल ही में नियमों को स्पष्ट किया गया है, जिससे अब यह तय हो गया है कि किन परिस्थितियों में OCI कार्डधारक आधार के लिए पात्र होंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

UIDAI के नियमों के अनुसार, OCI कार्डधारक तभी आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं जब उन्होंने आवेदन से पहले के 12 महीनों में कम से कम 182 दिन भारत में बिताए हों। यानी केवल वे OCI नागरिक जो भारत में लंबे समय तक रहते हैं, आधार कार्ड बनवा सकते हैं। यह नियम सुनिश्चित करता है कि आधार केवल उन लोगों को मिले जो वास्तव में भारत में निवास कर रहे हैं।

जरूरी दस्तावेज

OCI कार्डधारकों को आधार के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें