भारत में रहने वाले OCI (Overseas Citizen of India) कार्डधारक लंबे समय से यह सवाल पूछते रहे हैं कि क्या वे आधार कार्ड बनवा सकते हैं। चूंकि आधार पहचान और कई सरकारी सेवाओं का आधार बन चुका है, ऐसे में OCI नागरिकों के लिए इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। हाल ही में नियमों को स्पष्ट किया गया है, जिससे अब यह तय हो गया है कि किन परिस्थितियों में OCI कार्डधारक आधार के लिए पात्र होंगे।
